सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-विस्थापित एवं प्रभावित लोगों को रोजगार दिलाने को लेकर ग्राम प्रधान जन आंदोलन के लिए उतरेंगे मैदान में,सौपा ज्ञापन

सोनभद्र-विस्थापित एवं प्रभावित लोगों को रोजगार दिलाने को लेकर ग्राम प्रधान जन आंदोलन के लिए उतरेंगे मैदान में,सौपा ज्ञापन


अनपरा/सोनभद्र- एनसीएल परियोजनाओ में कार्यरत आउट सोर्सिंग कम्पनियों की मनमानी व गलत रवैये को लेकर ग्राम प्रधानों द्वारा बीना एनसीएल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में ग्राम प्रधानों द्वारा बीना एनसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कम्पनी बीजीआर डेको कम्पनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजीआर कम्पनी द्वारा गलत रवैये अपना विस्थापित और प्रभावित शिक्षित योग्यता बेरोजगार युवाओं को अनदेखा करते हुए रोजगार न देकर लोगो का शोषण करने का काम किया जा रहा है और पावर सोर्स वाले लोगो द्वारा पावर का दुरुपयोग कर माध्यम से बाहरी मजदूरो को रोजगार देने का काम किया जा रहा है जिसके कारण विस्थापित प्रभावित बेरोजगार अपने और अपने परिवार की जीविका चलाने को लेकर भुखमरी की कगार पर हैं ! 

जबकि विस्थापित एवं प्रभावित लोगों की जमीन एनसीएल अधिग्रहित करते वक्त कहा था कि 80 प्रतिशत लोगो को बीना परियोजना में कार्य देने का काम करेगी लेकिन एनसीएल द्वारा रोजगार सम्बंधित सारे वादे दावे फेल नजर आ रही हैं जिसके कारण विस्थापित एवं प्रभावित लोग शिक्षित योग्यता होने के बाद भी बेरोजगारी एवं बेरोजगार लोगो की दयनीय स्थिति को देखते हुए ग्राम कहरौलिया प्रधान शयमती,ग्राम घरसड़ी प्रधान पुष्प,ग्राम चंदुआर प्रधान योगेंद्र कुमार,ग्राम मिसिरा प्रधान पुष्पा देवी,ग्राम बांसी प्रधान आरती देवी ने ज्ञापन के माध्यम आगाह किया कि एक हफ्ते में ज्ञापन सम्बंधित मामले की मांग पूरी नही की गई तो मजबूरन हम सभी को जनताओं के साथ आंदोलन करने को तैयार बैठे हैं जिसके जिम्मेदार जी0एम0 और बीजीआर डेको कम्पनी होगी !

0 Response to "सोनभद्र-विस्थापित एवं प्रभावित लोगों को रोजगार दिलाने को लेकर ग्राम प्रधान जन आंदोलन के लिए उतरेंगे मैदान में,सौपा ज्ञापन "

एक टिप्पणी भेजें