सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा- पी डब्लू डी-परियोजना की जमीन पर व्यवसाय के आड़ में,वर्षो से चल रहा अतिक्रमण का खेल

अनपरा- पी डब्लू डी-परियोजना की जमीन पर व्यवसाय के आड़ में,वर्षो से चल रहा अतिक्रमण का खेल

- ज़िम्मेदार अधिकारियो की उदासीनता के कारण अतिक्रमण कर्ताओ का दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा मनोबल

अनपरा,सोनभद्र-अनपरा क्षेत्र अंतर्गत पी डब्लू डी-परियोजना की सरकारी भूमि पर व्यापार के आड़ में विगत कई वर्षो से बड़े पैमाने पर कर रखा है अतिक्रमण  !

मिली जानकारी अनुसार आपको बता दें काशी मोड़ स्थित बजरंग नगर मोड़ समीप खाली पड़ी पी डब्लू डी-परियोजना की सरकारी जमीन पर हौसला बुलंद दबंग पूंजीपतियो द्वारा व्यवसाय के आड़ में खाली पड़े जमीनों पर दिन प्रतिदिन अतिक्रमण का खेल बढ़ता चल रहा है इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं हो रहा है !

या फिर पी डब्लू डी-परियोजना एवं जिम्मेदार अधिकारी के मिली भगत से व्यवसाय की आड़ में अतिक्रमण किया जा रहा हैं। विगत कई वर्षों से वाराणसी- शक्तिनगर मुख्य मार्ग काशी मोड़ के बजरंग नगर समीप मुख्य मार्ग के पटरियों पर दुकान संचालन की जारी रही जबकि इस अतिक्रमण की स्थानीय शासन प्रशासन सहित जिम्मेदार लोगों भी है लेकिन इस अतिक्रमण को नजरअंदाज कर बैठे है !


जबकी योगी सरकार अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर शख्त नजर आ रही है लेकिन उसके बावजूद भी जमीन पर व्यवसाई द्वारा बेधड़क बिल्डिंग मैटेरियल से जुडे गिट्टी,बालू,सरिया,सीट जैसी चीजों का बड़े पैमाने पर भंडारण करके व्यवसाय करने के साथ दिन प्रतिदिन खुलेआम अतिक्रमण बढ़ते जा रहा है इसके बावजूद भी ना अतिक्रमण हटाया जा रहा है और ना ही कर्ता के विरुद्ध कोई कार्यवाही की जा रही है।
आखिर क्या अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर योगी सरकार का शख्त नियम कानून सिर्फ गरीबो की झुग्गी झोपड़ी बस्तियां पर लागू होता है या फिर दबंग पूंजीपतियों जैसे अतिक्रमण कर्ताओ पर भी अब देखना यह है कि ऐसे लोगो के विरुद्ध कार्यवाही होता भी है या नही !

0 Response to "अनपरा- पी डब्लू डी-परियोजना की जमीन पर व्यवसाय के आड़ में,वर्षो से चल रहा अतिक्रमण का खेल"

एक टिप्पणी भेजें