FACT CHEK: ओबरा में नहीं नागपुर में देखा गया था तेंदुआ!, वहां की पूर्व की वीडियो यहां की बता कर दी गई वायरल, बगैर छानबीन लोग मानने लगे सच, तब वन विभाग को जांंचनी पड़ी सच्चाई
सोनभद्र । दूसरे जगह की तेंदुए की वीडियो ओबरा का बताकर वायरल करने के मामले का सच धीरे-धीरे सामने आने लगा है। वन विभाग के फैक्ट चेक में जहां ओबरा में किसी भी तेंदुए की मौजूदगी न पाए जाने की पुष्टि हुई है। वहीं एक हिंदी दैनिक की वेबसाइट पर प्रसारित खबर बताती है कि 17-18 दिन पूर्व ऐसी ही वीडियो महाराष्ट्र के नागपुर में सामने आई थी। तेंदुए को जिस दिवार पर बैठा दिखाया जा रहा है। वह वहां के एक घर की सुरक्षा दिवार बताई जा रही है। वहां के वन विभाग ने वीडियो में दिखाए गए जानवर को तेंदुआ ही होने की बात पर भी आशंका जताई थी। यूट्यूब पर भी नागपुर में देखे गए इस तेंदुए की वीडियो अपलोड है। कुछ दिन पूर्व इस वीडियो को आजमगढ़ का होने की बात कह कर भी एक वेबसाइट ने प्रसारित किया था। हालांकि अब वह वीडियो डिलीट बता रहा है। उसी वीडियो को कुछ लोगों ने दो दिन पूर्व शरारत बस ओबरा का बताकर वायरल कर दिया और तेंदुआ जिस सुरक्षा दीवार पर बैठा है उसे परियोजना की बताकर हड़कंप मचा दिया गया। जबकि ध्यान से देखेंगे तो परियोजना की दीवार पर सुरक्षा बाड़ लगी हुई है लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है। मीडिया जगत में भी इसको लेकर चर्चा शुरू हुई और कुछ वेबसाइटों पर यह वीडियो ओबरा का होने का दावा करते हुए प्रसारित भी होने लगा तो वन महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डीएफओ के निर्देश पर एसडीओ की अगुवाई में एक टीम सच्चाई जांचने में जुट गई। बुधवार दोपहर तक यह स्पष्ट हो गया कि किसी ने शरारतवश दूसरे जगह की वीडियो ओबरा की बताकर यहां कुछ सोशल ग्रुप में पोस्ट कर दी और कुछ लोग उसे सच मानकर तेजी से वायरल करना शुरू कर दिए। https://youtu.be/-dvPEQnMilw(नागपुर) उधर, डीएफओ प्रखर मिश्रा ने भी ओबरा परियोजना या आसपास में तेंदुए की मौजूदगी या उससे संबंधित कोई भी चीज न मिलने की पुष्टि की है। बताया कि परियोजना परिसर की छानबीन के साथ ही परियोजना की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के लोगों से बात की गई सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। पदचिन्ह तलाशे गए लेकिन कहीं से तेंदुआ या उससे मिलते-जुलते किसी जानवर के पद चिन्ह या मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई। सीआईएसएफ के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। जब तक तेंदुआ दिखता नहीं है या कोई पद चिह्न नहीं मिलता है। तब तक ओबरा क्षेत्र में तेंदुए के आने या उसके मौजूद होने की पुष्टि नहीं की जा सकती है। https://youtu.be/IeVk8TvDtNs(ओबरा)
0 Response to "FACT CHEK: ओबरा में नहीं नागपुर में देखा गया था तेंदुआ!, वहां की पूर्व की वीडियो यहां की बता कर दी गई वायरल, बगैर छानबीन लोग मानने लगे सच, तब वन विभाग को जांंचनी पड़ी सच्चाई"
एक टिप्पणी भेजें