सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रेनू सागर नगर के हनुमान शाखा बासी द्वारा हिंदू साम्राज्य दिवस का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रेनू सागर नगर के हनुमान शाखा बासी द्वारा हिंदू साम्राज्य दिवस का हुआ आयोजन


अनपरा/सोनभद्र-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रेनू सागर नगर के हनुमान शाखा बासी द्वारा हिंदू साम्राज्य दिवस का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं एनसीएल बोर्ड के राष्ट्रीय मेंम्बर श्री अशोक मिश्रा जी ने किया पाथेय रूप में सोनभद्र विभाग के विभाग संघचालक माननीय पुनीत लाल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। संघचालक जी ने शिवाजी की वीरता ,बाल्य काल और राष्ट्र के लिए ,हिंदुत्व के लिए किए गए कार्यों का वर्णन किया ।शिवाजी ने किस प्रकार से अत्याचारी मुगलराज्यों का विनाश किया और धर्म रक्षा के लिए तत्पर रहें।  विभिन्न धर्मों के प्रति भी उनका व्यवहार कितना सकारात्मक था। मठ मंदिरों के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा थी और उनकी रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे, और वही किसी भी मस्जिद की एक  ईट का भी नुकसान नहीं पहुंचाया।

शिवाजी महिलाओं का सम्मान करते थे । मुल्ला अहमद की पुत्रवधूगौहर बानो को बंदी बनाए जाने पर क्षमा मांगी और आदर के साथ उसको वापस भिजवा दिया। अध्यक्षता कर रहे अशोक मिश्रा जी ने कार्यक्रम के आयोजकों की बहुत सराहना की। अतिथियों का परिचय नगर कार्यवाह श्री बरमेश्वर पाठक जी ने कराया ।प्रार्थना बौद्धिक प्रमुख  डॉ अभिमन्यु सिंह ने किया। मुख्य शिक्षक श्री राम सिंह कुशवाहा जी रहे। एकल गीत वैभव कुमार ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से लालसाराम, ग्राम प्रधान अरविंद केसरी ने आए हुए लोगों का स्वागत और सत्कार किया।

इस अवसर परभारतीय कोयला मजदूर संघ ककरी के सचिव आरपी गुप्ता, भारतीय कोयला मजदूर संघ बिना के अध्यक्ष मनोज सिंह, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष कमल सिंह,दुर्गा वाहिनी की बहन सीमा उपाध्याय, भारतीय मजदूर संघ रेनू सागर के मंत्री मनोज कानू,नेता दशा राम यादव, जिले के धर्म प्रसार प्रमुख  पवन सिंह, भाजपा नेता प्रमोद शुक्ला, प्रेम नारायण द्विवेदी, रूद्र देव दुबे, इंद्रजीत मिश्र बैद्य, युवा नेता विकास बैसवार बंसी, बसंत तिवारी इत्यादि बहुत सारे कार्यकर्ता स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

0 Response to "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रेनू सागर नगर के हनुमान शाखा बासी द्वारा हिंदू साम्राज्य दिवस का हुआ आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें