सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
तकनीशियन विज्ञापन बहाली, रिक्त पदों पर भर्ती  की मांग को लेकर छात्रों का धरना-प्रदर्शन, पहली को प्रयागराज में बनाएंगे अगली रणनीति

तकनीशियन विज्ञापन बहाली, रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर छात्रों का धरना-प्रदर्शन, पहली को प्रयागराज में बनाएंगे अगली रणनीति

लखनऊ। यूपीपीसीएल के तकनीशियन के 4102 पदों के विज्ञापन बहाली, बिजली विभाग में तकनीशियन, जेई व एई के समस्त रिक्त पदों को भरने और आउटसोर्सिंग व निजीकरण पर रोक लगाने के मुद्दे पर सोमवार विद्युत सेवा आयोग में सैकड़ों तकनीकी छात्रों ने युवा मंच के बैनर तले सुबह से ही दिन भर धरना प्रदर्शन किया। यूपीपीसीएल तकनीशियन के रद्द किये विज्ञापन की बहाली से इंकार और आयोग के चेयरमैन द्वारा वार्ता न करने पर योगी सरकार को लेकर छात्र आत हो गए और उन्होंने आंदोलन को और तेज करने का ऐलान किया। आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए 1 जुलाई को प्रयागराज में मीटिंग बुलाने का भी निर्णय लिया गया। अगुवाई कर रहे युवा मंचप्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंजी. राम बहादुर पटेल ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री रोज ब रोज रिक्त पदों को भरने की घोषणाएं कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग में तकनीशियनों की भारी कमी के बावजूद 3 साल से बिना किसी वाजिब कारण रद्द किये गए विज्ञापन को भी बहाल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो दशकों में तेजी से विद्युतीकरण हुआ है। फलस्वरूप बिजली सबस्टेशनों व उपभोक्ताओं में भी भारी ईजाफा हुआ है। ऐसे में पूर्व स्वीकृत पद पर्याप्त नहीं है। लेकिन इन स्वीकृत पदों को भी भरा नहीं जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि अवर अभियंताओं को कई-कई सबस्टेशनों का अतिरिक्त चार्ज दिया जा रहा है और तकनीशियन लाईनमैन और आपरेटर जैसे काम आउटसोर्सिंग कंपनियों के भरोसे चल रहे हैं। आरोप लगाया कि निजीकरण व आउटसोर्सिंग की वजह से रिक्त पदों को भरा नहीं जा रहा है। धरना प्रदर्शन में आजमगढ़ से अजय यादव, फैजाबाद से प्रशांत कुमार, गोरखपुर से सुमंत यादव, मुजफ्फरनगर से नितिन, प्रयागराज से मनोज पटेल समेत सैकड़ों छात्र व युवा मंच के कार्यकर्ता शामिल रहे।

0 Response to "तकनीशियन विज्ञापन बहाली, रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर छात्रों का धरना-प्रदर्शन, पहली को प्रयागराज में बनाएंगे अगली रणनीति"

एक टिप्पणी भेजें