सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
मारपीट में एक पक्षीय कार्रवाई, महिलाओं से दुर्व्यवहार का आरोप

मारपीट में एक पक्षीय कार्रवाई, महिलाओं से दुर्व्यवहार का आरोप

मारपीट में एक पक्षीय कार्रवाई, महिलाओं से दुर्व्यवहार का आरोप - एसपी को प्रार्थना पत्र भेजकर लगाई हस्तक्षेप की गुहार सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लाक के वार परसौना गांव निवासी ओमप्रकाश मिश्र ने चुर्क चौकी इंचार्ज पर परिवार की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत पुलिस अधीक्षक को भेजी है। चौकी इंचार्ज पर मारपीट मामले में एक पक्षीय कार्रवाई करने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि 21 जून को शाम करीब सात बजे बच्चों के मामूली विवाद में उनके पट्टीदार लाठी-डंडे से मारने पीटने लगे। इससे उसे और उसकी माता को गंभीर चोंटे आई। मामला चुर्क चौकी पहुंचा तो चौकी इंचार्ज ने एक पक्षीय कार्रवाई कर उसका ही चालान कर दिया। जमानत करा कर घर आने के बाद वह अपना इलाज कराने जिला अस्पताल गए हुए था। उसी समय चौकी इंचार्ज उसके घर पहुंचकर घर में मौजूद महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किए। जबरिया चौकी ले जाने की कोशिश की। फर्जी मुकदमा लादने की धमकी दी। शिकायतकर्ता का कहना है कि मारपीट मामले में उन्हें चोट लगने के बावजूद सिर्फ उनके पक्ष पर ही कार्रवाई की गई और बिना किसी कार्रवाई के दूसरे पति को छोड़ दिया गया उनकी तहरीर तक नहीं ले गई कहा कि वह और उनका परिवार डरा हुआ है रविवार को भी पुलिस की तरफ से धमकी मिली है पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेज हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।उधर, चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह का कहना था कि शिकायतकर्ता मारपीट के मामले में आरोपी है। पेशबंदी में झूठा आरोप लगा रहा है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।

0 Response to "मारपीट में एक पक्षीय कार्रवाई, महिलाओं से दुर्व्यवहार का आरोप"

एक टिप्पणी भेजें