सोनभद्र-ड्यूटी से घर जा रही महिला पर एसिड अटैक
(Report - Subhash pandey)
सोनभद्र - यूपी के सोनभद्र जिले में रेलवे में कार्यरत महिला पर ड्यूटी से घर आते समय एसिड अटैक का मामला प्रकाश में आया है महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस कार्यवाही करने के बजाय टालमटोल करती रही जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र लिख न्याय की गुहार लगाई है !
सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के चोपन रेलवे स्टेशन में तैनात एक महिला कर्मचारी पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है यह घटना तब हुआ जब महिला ड्यूटी से अपने घर जा रही थी पीछे से दो युवकों ने उसके ऊपर एसिड फेंक दिया लेकिन गनीमत रही कि महिला किसी तरह बच गई हालांकि महिला के कपड़े पर कुछ एसिड के छींटे पड़ने की वजह से उसके कपड़े जल गए वही कुछ एसिड उसके स्कूटी पर पड़े कुछ जमीन पर पड़े घास पर गिर गए जिससे जमीन पर पड़ी घास जल गई हालांकि महिला किसी तरह अपने घर पहुंची और आपबीती बताई तो परिजन उसे लेकर चोपन थाने पहुंचे जहां पुलिस टालमटोल करती रही जिससे नाराज पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक के पास लेकर पहुंची !
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे पीड़ित लड़की के चाचा सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोपन थाने की पुलिस ने इस पूरे मामले पर लापरवाही बरती है और आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है जिसको लेकर हम पुलिस अधीक्षक से मिलने आए हैं सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ को दे दी है !
Nautanki h na kare polish prashasan Gambhirata se kaam kare aaj thoda h kl na jaane kitna hoga
जवाब देंहटाएं