मनमोहन बने रेणुकूट के नए डीएफओ, लकड़ी तस्करी पर अंकुश रहेगी चुनौती
सोनभद्र। रेणुकूट वन प्रभाग कार्यालय मैं एसडीओ के रूप में कार्यरत रहे गोरखपुर क्षेत्र निवासी मनमोहन मिश्रा को नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट का दायित्व सौंपा गया है। बताते चलें कि विगत 31 मई को डीएफओ एमपी सिंह के बाद कैमूर वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष जायसवाल को डीएफओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था अब शासन के निर्देश पर आशुतोष जायसवाल को उनके मूल तैनाती स्थल भेज दिया गया है और रेणुकूट डिवीजन में तैनात एसडीओ मनमोहन मिश्रा को डीएफओ के पद पर तैनाती दी गई है। मनमोहन मिश्रा की छवि तेजतर्रार और एक ईमानदार अफसर की रही है। रेणुकूट वन प्रभाग में इमारती पेड़ों की कटान बड़ी मसला रही है। अभी भी यहां अंतरराज्यीय लकड़ी तस्कर जड़ जमाए हुए हैं।
0 Response to "मनमोहन बने रेणुकूट के नए डीएफओ, लकड़ी तस्करी पर अंकुश रहेगी चुनौती"
एक टिप्पणी भेजें