एक का फंदे से लटकता मिला शव, दूसरे की करंट ने तोड़ दी जिंदगी की डोर, तीसरे पर नजर पड़ने से बचा ली गई जान
सोनभद्र। जिले में रविवार का दिन पुलिस के लिए सिर दर्द भरा रहा। बभनी थाना क्षेत्र के रंपाकूरर गांव में जहां एक युवक का शव फंदे से लटकता पाया गया। वहीं इसी थाना क्षेत्र के सालेनाग गांव में करंट ने एक युवक की जान ले ली। ओबरा में एक युवक ने खुदकुशी की कोशिश की लेकिन पास-पड़ोस के लोगों की सक्रियता ने उसे बचा लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक रम्पाकूरर निवासी 18 वर्षीय मेवालाल पुत्र रामकेश गोंड़ शनिवार को रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। रविवार तड़के जब गांव के लोग खेत की तरफ गए तो देखा कि नाले की तरफ महुआ के पेड़ से मेवालाल का शव लटका हुआ था। खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घर वालों से पूछताछ की लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि युवक ने आत्महत्या क्यों की। दूसरी घटना में सालेनाग गांव निवासी 35 वर्षीय श्याम केश्वर पुत्र हरीहर रात नौ बजे घर से शौच के लिए निकला। जब वह घर से कुछ ही दूर आगे गया था कि एक खेत में टूट कर गिरे बिजली के तार से उसका पैर सट गया। उस दौरान तार के करेंट दौड़ रहा था। अचानक करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग के तार, पोल जगह-जगह जर्जर अवस्था में हैं। जरा सा मौसम खराब होता है तो तार और पोल टूट जाते हैं। शनिवार को भी यही हुआ, जिसके कारण तार टूट गया था। तीसरी घटना ओबरा की है। 45 वर्षीय सुरेश जायसवाल, निवासी गजराज नगर स्वयं अपनी कमांडर जीप सवारी वाहन के तौर पर ओबरा से राबर्ट्सगंज के बीच चलाता है। पुलिस के मुताबिक परिवार में हुई किसी बात से क्षुब्ध होकर सुभाष चौराहा पर रविवार की भोर लगभग पांच बजे नीम के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाने लगा। यह देख हड़कंप मच गया। संयोग अच्छा था कि चौराहे पर मौजूद अखबार बांटने वालों की नजर उस पड़ गयी और तत्काल 112 नंबर डायल कर उसे बचा लिया गया।
0 Response to "एक का फंदे से लटकता मिला शव, दूसरे की करंट ने तोड़ दी जिंदगी की डोर, तीसरे पर नजर पड़ने से बचा ली गई जान "
एक टिप्पणी भेजें