सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
ओबरा में रेणुका नदी पर जल्द शुरू होगा पुल निर्माण, मृदा परीक्षण प्रारंभ

ओबरा में रेणुका नदी पर जल्द शुरू होगा पुल निर्माण, मृदा परीक्षण प्रारंभ

सोनभद्र। आखिरकार ओबरा के पास रेणुका नदी में पुल निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ ही गई। राज्य सेतु निगम की तरफ से रविवार से दोनों किनारों पर बोरिंग करा कर मृदा परीक्षण का काम शुरू कर दिया गया। नदी के तलहटी का भी नमूना जांचा जाएगा। इसके बाद पुल का ढांचा फाइनल कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बताते चलें कि ओबरा परियोजना की तरफ से नदी पर चकाड़ी ऐश डैम के लिए बिछाई गई पाइप लाइन के निमित्त पुल का निर्माण कराया गया है, लेकिन उससे पैदल साइकिल और बाइक सवार ही लोग आवागमन कर पाते हैं। सिंदुरिया के पास रेणुका नदी पर पुल बनने से पहले, नदी के दूसरी तरफ वाहन से जाना लोगों के लिए स्वप्न सरीखा था। शादी-ब्याह में वाहन ले जाने के लिए ओबरा डैम के पुल से आवागमन करने के लिए सीआईएसएफ से अनुमति लेने की थकाऊ प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती थी। सामान्य व्यक्तियों को यह अनुमति भी उपलब्ध नहीं हो पाती थी। इसको देखते हुए लंबे समय से रेणुका पर आवागमन के लिए एक सार्वजनिक पुल निर्माण की मांग उठ रही थी। सिंदुरिया के पास पुल का निर्माण होने से लोगों ने काफी राहत महसूस की लेकिन ओबरा के पास स्थित रेणुका नदी से दूसरी तरफ आवागमन या नदी पार के लोगों को ओबरा आवागमन करने में परेशानी बनी हुई थी। महज दो किमी दूरी तय करने के लिए चोपन होते हुए कई किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी। पिछले सपा सरकार कार्यकाल के आखरी साल में ओबरा के पास पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन ने मंजूर कर लिया था लेकिन ओबरा सी निर्माण के बाद क्लीयरेंस के पेंच ने पुल का निर्माण अधर में लटका दिया। बीच में प्रस्ताव रद्द करने की प्रक्रिया शुरू होने की खबर सामने आई तो इलाके के लोग उबल पड़े। लंबी कवायद के बाद राज्य सेतु निगम की तरफ से पुल और इसके दोनों सिरों को सड़क से जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग निर्माण की लागत 76.99 करोड़ रुपये तय की गई। इसमें उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम का 36.52 करोड़ का अंशदान भी तय किया गया क्योंकि उसके ऐश डैम की पाइपलाइन भी इसी पुल से पुजारी जानी है। पिछले मार्च माह में प्रस्ताव पर शासन ने भी मंजूरी की मुहर लगा दी। इसके बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई। रविवार को मृदा परीक्षण की प्रक्रिया शुरू हुई तो इलाके के लोग प्रसन्नता से सरोबार हो उठे। स्कूल के निर्माण से 50 से अधिक गांवों को सीधे सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा।

0 Response to "ओबरा में रेणुका नदी पर जल्द शुरू होगा पुल निर्माण, मृदा परीक्षण प्रारंभ"

एक टिप्पणी भेजें