ह्यूमन ट्रैफिकिंग: राजस्थान से हरियाणा तक फैले हैं तार, हत्थे चढ़े आरोपियों ने किए कई खुलासे
-दंडइत बाबा मंदिर में हो रही शादी का दो लाख में हुआ था सौदा -इसके पूर्व भी दलाल के जरिए कराई जा चुकी है कई शादियां, सोनभद्र: ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तार जिले से लेकर राजस्थान और हरियाणा का जुड़े हुए हैं। पूर्व में हुए कई चुनावों के बाद भी इस पर लगाम नहीं लग पाई है अब सौदेबाजी कर दंडित बाबा मंदिर परिसर में नाबालिक की शादी कराए जाने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। काशीराम आवास चौकी पुलिस रावटसगंज त्वरित कार्रवाई करते हुए दूल्हा सहित 2 को गिरफ्तार कर लिया है इसमें शामिल दलाल सहित अन्य के गिरफ्तारी का भी प्रयास जारी है लेकिन इस प्रकरण में जिस तरह से ह्यूमन ट्रैफिकिंग की परतें फिर से उधेड़ी हैं। पुलिस लेकर प्रशासन तक हड़कंप मचा दिया है। बताते चलें कि जिले के साथ ही छत्तीसगढ़ और झारखंड के सीमावर्ती जनपद ह्यूमन ट्रैफिकिंग गिरोह की लंबे समय से पसंद बने हुए हैं। पूर्व में दुद्धी म्योरपुर बभनी और घोरावल इलाके से इस तरह के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। छह साल पहले पन्नूगंज थाना क्षेत्र से भी 6 लड़कियों की तस्करी के कोशिश का मामला प्रकाश में आया था लेकिन परिवारी जनों की चुप्पी और तत्कालीन समय में बाल कल्याण समिति की उदासीनता के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब जब पन्नूगंज इलाके से सौदेबाजी कर नाबालिग की शादी राजस्थान के युवक से कराने की बात सामने आई है तो इससे जुड़ी अन्य घटनाओं को लेकर भी चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं। ताजा प्रकरण में राजस्थान से दलाल के जरिए शादी रचाने आए महावीर प्रसाद निवासी भैया कला थाना गच्छीपुरा जिला नागौर और लड़की के पिता विजय कुमार पासवान निवासी गुल्लीडांड़, थाना पन्नूगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस के मुताबिक राजस्थान निवासी युवक दलाल के माध्यम से तीन-चार दिन पूर्व सोनभद्र पहुंचा और पन्नू गंज थाना क्षेत्र निवासी किशोरी के माता-पिता को रुपए देकर रॉबर्ट्सगंज स्थित दंडित बाबा मंदिर परिसर में में विवाह रचाने लगा। तभी इस बात की भनक बाल कल्याण समिति के लोगों को लग गई। मौके पर जाकर देखा गया तो 14 वर्षीय किशोरी की शादी 32 वर्षीय युवक से कराई जा रही थी। तत्काल मामले की जानकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी रचा रहे राजस्थान निवासी युवक और पन्नूगंज निवासी लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देख शेष लोग वहां से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 370 क और 11 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। बताया गया कि दलाल के जरिए किशोरी के माता-पिता की गरीबी का फायदा उठाकर दो लाख रुपये में उन्हें इस शादी के लिए तैयार किया गया था बता दें कि घोरावल और पन्नूगंज थाना क्षेत्र से पूर्व में भी दलालों के जरिए एक से दो लाख रुपये देकर कई लड़कियों की शादी राजस्थान कराई जा चुकी है। वहीं म्योरपुर क्षेत्र से भी कई लड़कियों को दिल्ली और हरियाणा में बेचे जाने की बात प्रकाश में आ चुकी है।
0 Response to "ह्यूमन ट्रैफिकिंग: राजस्थान से हरियाणा तक फैले हैं तार, हत्थे चढ़े आरोपियों ने किए कई खुलासे "
एक टिप्पणी भेजें