सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
पुलिस को चकमा देकर पशु तस्कर फरार, झारखंड के वाहन से की जा रही तस्करी

पुलिस को चकमा देकर पशु तस्कर फरार, झारखंड के वाहन से की जा रही तस्करी

म्योरपुर (सोनभद्र)। जनपद की सीमा क्षेत्र से पशु तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार की सुबह पशुओं से लदी पिकअप का म्योरपुर पुलिस ने देर तक पीछा किया लेकिन रास्ते में पुलिस को चकमा देकर आरोपी भाग निकले। पुलिस से बचने के लिए मवेशियों को बीच रास्ते में उतार दिया गया जिसे ग्रामीणों की सुकृति में दिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। इस दौरान झारखंड के वाहन के जरिए पशु तस्करी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसको लेकर भी पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। बताते हैं कि म्योरपुर पुलिस मंगलवार की भोर में गश्त पर थी तभी किरविल गांव के पास पशुओं से भरी एक पिकअप दिखाई दी। पुलिस ने पीछा किया तो भरवा टोला के रास्ते तस्कर वाहन लेकर भाग निकले पुलिस पीछा करती रही लेकिन तस्कर लिलासी कला के पास पशुओं को उतार कर भाग निकले। ग्रामीणों का दावा है कि जिस वाहन से पशु ले जा रहे जा रहे थे वो झारखंड का था उसकी एक तस्वीर भी वायरल हुई है जिस पर वाहन संख्या JH-03Y-2263 अंकित दिख रहा है।। पिकअप से उतारे गए पांच पशुओं को गांव के ही चौकीदार और दो अन्य ग्रामीणों को सुपुर्दगी में दिया गया है। पुलिस मामले तस्करों की तलाश में जुटी हुई है। बताते चलें कि जनपद के सीमा क्षेत्र से लेकर बिहार झारखंड और पड़ोसी जनपद चंदौली में पशु तस्करों का एक बड़ा सिंडिकेट बना हुआ है। अक्सर कोई न कोई पशु तस्कर पकड़ में आता भी रहा है लेकिन इस रैकेट की जड़ें कमजोर होने का नाम नहीं ले रही हैं। कई बार इसे सफेदपोशों द्वारा संरक्षण दिए जाने का भी मामला सामने आ चुका है।

0 Response to "पुलिस को चकमा देकर पशु तस्कर फरार, झारखंड के वाहन से की जा रही तस्करी"

एक टिप्पणी भेजें