सरकार की सुविधाओं का जनता उठाए लाभ
सरकार की सुविधाओं का जनता उठाए लाभ
-पंजीकृत श्रमिकों को हुकूमत ने भेजे पैसे
-नवम्बर तक फ्री मिलेगा राशन
-वैक्सीन लगवाकर करें खुद की सुरक्षा
-सेनेटाइजर,मास्क आदि का घटियटा में वितरण
चोपन (सोनभद्र) : जनता की सेवा संग उनमें जागरूकता के लिए भाजपा जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दीपक गोंड ने शुक्रवार को ओबरा विधान सभा के ग्राम सभा घटियता में कैम्प किया। कैम्प के दौरान लोगों में कोरोना से बचाव के लिए हर क्षण सतर्क रहने की सलाह दी गई और उनमें सेनेटाइजर, मास्क आदि बड़े पैमाने पर वितरित किया।
ओबरा विधान सभा क्षेत्र में निरन्तर सम्पर्क में लगे दीपक ने कहा कि भले ही इन दिनों कोरोना पर जनता के प्रयास से सरकार ने काफी हद तक सफलता पाई है पर असावधान होने की जरूरत नहीं है। सावधानी हटने पर कोरोना से हम सभी कभी भी प्रभावित हो सकते हैं। हमारी भाजपा की सरकार ने कोरोना से प्रभावित कामकाज के चलते पंजीकृत प्रति श्रमिकों के खातों में एक हजार रुपये भेजा है। हम जब सतर्क रहेंगे तो उसका अधिक से अधिक लाभ ग्रामीणों को मिल सकेगा। इतना ही नहीं नवम्बर माह तक एक बार फिर सरकार ने फ्री राशन देने का निर्णय लिया है, जिससे लोगों को बड़े पैमाने पर लाभ मिल सकेगा। कोरोना से बचाव हेतु सरकारी केंद्रों पर जाकर निःशुल्क वैक्सीन लगवाएं, जिससे हम सभी के जीवन की सुरक्षा हो सके। कार्यक्रम में चोपन भाजपा मंडल अध्यक्ष
सुनील सिंह, चोपन मंडल मंत्री मुकेश पटेल, अजित पांडा, कामेश्वर विश्वकर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।
..
0 Response to "सरकार की सुविधाओं का जनता उठाए लाभ "
एक टिप्पणी भेजें