अनुसूचित जाति- जनजाति आयोग में सोनभद्र को प्रमुख स्थान, रामनरेश को उपाध्यक्ष का दायित्व
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के हालात को लेकर दिल्ली में हुए मंथन और 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेतृत्व द्वारा शुरू की गई तैयारी का असर बुधवार से दिखना शुरू हो गया। इस दिन उत्तर प्रदेश अनुसूचित
जाति और जनजाति आयोग के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों का दायित्व तय करने के साथ ही उसमें सोनभद्र को प्रमुख जगह दी गई। प्रमुख सचिव समाज कल्याण के रविंद्र की तरफ से जारी अधिसूचना में सोनभद्र के रामनरेश पासवान को उपाध्यक्ष बनाया गया है। श्रवण, अमरेश चंद्र सोनकर को सदस्य नामित किया गया है। रामनरेश को जहां प्रदेश नेतृत्व की पसंद माना जा रहा है।
वहीं अमरेश चंद्र चेरो के संबंध विधायक से काफी बेहतर बताए जाते हैं। जबकि श्रवण ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में एक लंबी पारी तय की है और जिला प्रचारक का दायित्व निभा चुके हैं।
0 Response to "अनुसूचित जाति- जनजाति आयोग में सोनभद्र को प्रमुख स्थान, रामनरेश को उपाध्यक्ष का दायित्व"
एक टिप्पणी भेजें