सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
लैंको अनपरा पावर लिमिटेड के परियोजना परिसर में कुल 1300 पौधों का रोपण किया गया

लैंको अनपरा पावर लिमिटेड के परियोजना परिसर में कुल 1300 पौधों का रोपण किया गया

अनपरा/सोनभद्र- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनाये जा रहे वन महोत्सव को लेकर लैंको अनपरा पावर लिमिटेड के परियोजना परिसर में कुल 1300 पौधे सोमवार को वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जगह जगह पौधे लगाए गए। इस दौरान बागवानी विभाग के उपप्रबंधक मनोज शाही व उनकी टीम द्वारा आम अमरूद जामून पीपल इमली गुड़हल कनैल सागौन आंवला जैसे विभिन्न पौधों का रोपण किया गया ! बताया कि कोरोना महामारी में आक्सीजन की किल्लत हुई तो सभी को आक्सीजन देने वाले पौधे बहुत याद आए वन हमारे जीवन का अहम हिस्सा है इसके बिना हमें जल, हवा, स्वस्थ पर्यावरण नहीं मिलेगा इसलिए वृक्ष को हर जगह अवश्य लगायें।

0 Response to "लैंको अनपरा पावर लिमिटेड के परियोजना परिसर में कुल 1300 पौधों का रोपण किया गया"

एक टिप्पणी भेजें