सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा-70 गरीब परिवारों को राशन किट वितरण किया गया

अनपरा-70 गरीब परिवारों को राशन किट वितरण किया गया


अनपरा/ सोनभद्र । कोरोना में गरीब मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए ऐजुकेट गर्ल्स एनजीओ द्वारा करीब 70 परिवारों को कोविड राहत सामग्री किट वितरित किया गया कोविड-19 में लॉक डाउन के बाद प्रतिदिन कमाकर जीवकोपार्जन करने वाले गरीब मजदूरो को समस्या से जूझना पड़ रहा है ऐसे में जीवकोपार्जन करने को लेकर लोगो के सामने रोजी-रोटी को लेकर संकट आ खड़ा हुआ है। 
इस दौरान सोमवार को अनपरा नगर के ग्राम पश्चिमी परासी में ऐजुकेट गर्ल्स एनजीओ द्वारा 70 गरीब मजदूर परिवारों को खाद्य सामग्री की किट वितरित किया गया ! इस दौरान फिल्ड कोआर्डिनेटर अखिलेश बैस ने बताया कि राहत सामग्री मे 5 किग्रा0 आटा, 1किग्रा0 चावल,500 ग्रा0 चीनी, 1 किग्रा0 नमक,1 लीटर खाद्य तेल,500 ग्रा0 तुअर दाल,100 ग्रा0 मिर्ची पाउडर,100 ग्रा0 हल्दी पाउडर,100 ग्रा0 धनिया पाउडर,2 नग कपड़ा धोने का साबुन,2 नग नहाने का साबुन, 250 ग्रा0 सेनेटाइजर,10 नग सेनेटरी पैड,20 नग मास्क शामिल है। यह एक परिवार के हिसाब से कोविड राहत सामग्री किट का पैकेट तैयार किया गया है। 
आज हमे अनपरा,परासी,रेनुसागर,बांसी के जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान एवं समाज सेवी विश्राम प्रसाद बैसवार,समाज सेवी एवं भाजपा युवा नेता बंशी  बैसवार,जगन्नाथ बैसवार सहित गांव के लोग मौजूद रहे।

2 Responses to "अनपरा-70 गरीब परिवारों को राशन किट वितरण किया गया"