सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-खदान से फर्जी चालान पर गाड़ियों की निकासी के मामले ने प्रबंधक ने 2 एनसीएल कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज

सोनभद्र-खदान से फर्जी चालान पर गाड़ियों की निकासी के मामले ने प्रबंधक ने 2 एनसीएल कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज

सोनभद्र के बीना एनसीएल कोयला खदान से फर्जी चालान पर कोयला लदी गाड़ियों की निकासी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परियोजना प्रबन्धन ने प्रथम दृष्टया मामले में शामिल पाये गये कांटा बाबू(कैमिस्ट )पद पर कार्यरत एनसीएल कर्मी व्यंकटेश और सुरक्षा इंचार्ज प्रवीण कुमार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। दोनों एनसीएल कर्मी निलम्बित कर दिये गये है और शक्तिनगर थाने में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कोयला चोरी पर अपना कड़ा रूख साफ कर दिया है। एनसीएल प्रबन्धन ने बताया कि पूरी घटना की जांच महाप्रबन्धक उत्खनन आरएल सिंह को सौंपी गयी जो इस गोरखधन्धे में शामिल तमाम लोगों को चिन्हित करने की कोशिश में लगी है। पुलिस में एफआईआर दर्ज होते ही कोयला चोरी के सिंडीकेट में शामिल ट्रांसपोटर्स से लेकर एनसीएल कमियों में हडकम्प मचा हुआ है।

0 Response to "सोनभद्र-खदान से फर्जी चालान पर गाड़ियों की निकासी के मामले ने प्रबंधक ने 2 एनसीएल कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज "

एक टिप्पणी भेजें