सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
 जिले में पिछले 20 सालों से जमे क्षय रोग अधिकारी का हुआ स्थानांतरण

जिले में पिछले 20 सालों से जमे क्षय रोग अधिकारी का हुआ स्थानांतरण

 जिले में पिछले 20 सालों से जमे क्षय रोग अधिकारी का हुआ स्थानांतरण 



कई मामलों को लेकर रह चुके हैं चर्चा में ,कुछ दिन पहले ही नोडल अधिकारी का छीना गया था चार्ज 

सोनभद्र 15 जुलाई 2021। लगभग 20 वर्ष से जिले में पदस्थ जिला क्षय रोग अधिकारी का आखिरकार बुधवार को चित्रकूट के लिए स्थानांतरण हो गया। वहां उन्हें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में तैनाती दी गई है ।जिले में कई वर्षों तक पांव जमाए रखने में कामयाब रहे जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ बीके अग्रवाल का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। एनएचएम के खाते से 92 लाख रुपए उड़ा ले जाने का मामला हो या कोरोना काल में हुई सामानों की आपूर्ति सभी मामलों से उनका गहरा संबंध जुड़े होने की चर्चा होती रही है। पिछले दिनों आरसीएच के नोडल अधिकारी का प्रभार जब उनसे छिन आ गया तभी से उन्हें जनपद से रुखसत होने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी थी। बृहस्पतिवार की शाम जब शासन से स्थानांतरण आदेश जारी हुआ तो एक बार फिर से लोगों की जुबां पर उनसे जुड़े मामलों की चर्चाएं शुरू हो गई। सोनभद्र में कई बड़े मामलों में संलिप्तता की चर्चा के बावजूद साफ बच निकलने में कामयाब रहे डॉ अग्रवाल की चित्रकूट की पारी कितनी लंबी खींचती है यह तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन सोनभद्र से जाने के बावजूद पूर्व के अधिकारियों में दिखा सोनभद्र प्रेम डॉक्टर अग्रवाल के मन में कितना बना रहेगा इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी है।

0 Response to " जिले में पिछले 20 सालों से जमे क्षय रोग अधिकारी का हुआ स्थानांतरण "

एक टिप्पणी भेजें