सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- ग्राम पंचायत में 25 लाख से अधिक आहरित धनराशि वाली ग्राम पंचायतो में कराए गए कार्यो की जांच हेतु किया आदेशित

सोनभद्र- ग्राम पंचायत में 25 लाख से अधिक आहरित धनराशि वाली ग्राम पंचायतो में कराए गए कार्यो की जांच हेतु किया आदेशित


बीजपुर,सोनभद्र,म्योरपुर विकास खण्ड का जरहा गांव एक बार फिर जांच के सुर्खियों में आ गया है।ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है कि मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा सोनभद्र ने पत्र जारी कर जांच अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है कि आगे शासन को अवगत कराया जा सके।

जारी पत्र के अनुसार अपर मुख्य सचिव पंचायती राज अनुभाग 3के पत्रांक 1072 /33, 3,2021, 981/2021दिनांक 2 7, 2021 द्वारा ग्राम पंचायतों में नियुक्त एक ग्राम पंचायत में 25 लाख से अधिक आहरित धनराशि वाली ग्राम पंचायतो में कराए गए कार्यो की जांच हेतु आदेशित किया गया है।लेकिन जारी पत्र के अनुसार जहाँ एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देने को जांच अधिकारियों को कहा वही एक पखवाड़े बीत जाने के बाद जांच कर रिपोर्ट नही दी गई।

जरहा गांव के पूर्व प्रधान की कुर्सी भी धन गमन में चली गई थी।जहाँ कमेटी के अधिकारी कार्य को देख रहे थे पत्र में जरहा गांव के कराये गए बिकास कार्य के लिए जो धन आहरित किया गया है उसका अनुमानित लागत 8841169 रुपए है जो जांच का विषय है।

जरहा गांव में यह सुर्खियों में है कि चुनाव से एन वक्त पहले सम्बन्धितों ने सरकारी धन बड़े पैमाने पर आहरित कराया है अब प्रश्न उठता है कि क्या इस धन का बन्दर बाट हुआ कि सदुपयोग यह तो जांच के पश्चात ही स्पष्ट हो सकेगा।लेकिन जांच हो रहे बिलम्ब की वजह से जांच अधिकारियों सवालिया निशान लग रहे है।

इस बाबत जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की वजह से दिक्कत हुआ है जल्द ही जांच करवाकर रिपोर्ट सम्बन्धित अधिकारी को सौप दी जाएगी।

0 Response to "सोनभद्र- ग्राम पंचायत में 25 लाख से अधिक आहरित धनराशि वाली ग्राम पंचायतो में कराए गए कार्यो की जांच हेतु किया आदेशित"

एक टिप्पणी भेजें