सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- आज़ादी के बाद से अबतक भाठ क्षेत्र में बिजली के लिए तरस रहे ग्रामीण

सोनभद्र- आज़ादी के बाद से अबतक भाठ क्षेत्र में बिजली के लिए तरस रहे ग्रामीण

अनपरा/सोनभद्र- औड़ी के टोला कुबरी में आज़ादी के बाद से आजतक ग्रामीणों में बिजली पहुचने से लेकर धरातल पर उन्हें मिलने तक की आस है ग्रामीणों के अनुसार 23/07/17 को बिजली विभाग द्वारा लगभग दर्ज़नो ग्रामीणों को उत्तर प्रदेश सरकार की गरीबो को निशुल्क विद्युत संयोजन प्रदान करने की योजना के अंतर्गत विद्युत वितरण खण्ड पिपरी द्वारा बिजली उपभोगता का प्रमाण पत्र जारीउ कर दिया गया सरकारी प्रक्रिया हुई सरकार के रिकार्ड में बिजली दे दी गई लेकिन वास्तव में कुबरी के ग्रामीण आज 4 साल से बिजली के इंतजार में है ना तार ना खम्बे लेकिन कनेक्शन धारी का नाम चढ़कर प्रमाण पत्र मिल गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है ।

इस दौरान क्षेत्रीय दौरे पर पहुचे समाजवादी पार्टी से ओबरा विधानसभा प्रत्याशी रहे डॉ रवि गोंड़ बड़कू ने कहा कि आज़ादी के बाद से आजतक कुबरी टोले में बिजली ना होना भाठ क्षेत्र के कागज़ी विकास को दरसाता है लगभग सवा सौ परिवार वाले ग्रामीण सोलर लाइट जिसमे आधे से ज्यादा खराब हो चुके है उन आधी अधूरी बिजली पर निर्भर है जिसे तत्काल संज्ञान में लेकर बिजली विभाग को ग्रामीणों के वर्षो से चल रहे बिजली की मांग का समाधान कर विद्युतीकरण कर कागज़ के बजाय धरातल पर बिजली देना चाहिये ।

भाजपा सरकार में बिजली सड़क पानी स्वस्थ शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों का विकास सिर्फ कागज़ों तक सीमित है धरातल पे देखना हो तो ग्राम रणहोर जोगेन्द्रा कुलडोमरी जुगैल कनहरा डड़ीहरा परनी गोविंदपुर तक देखा जा सकता बिजली भाग की बड़ी लापरवाही भ्रस्टाचार मिल जाएंगे जिससे गरीब आदिवासी परेशान है कही बिल ज्यादा कही कनेक्शन नही बिल हाथ मे कही बिजली नही कनेक्शन दे दिया बिल चालू जिसे बिजली विभाग को किसी अभियान के तहत। सुधार लाते हुए सुचारू रूप से उपभोगताओं को बिजली मुहैया कराना चाहिए ।

0 Response to "सोनभद्र- आज़ादी के बाद से अबतक भाठ क्षेत्र में बिजली के लिए तरस रहे ग्रामीण "

एक टिप्पणी भेजें