सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-36 घंटे फसी रही ट्रक, हो रही सड़क बनाने की मांग

सोनभद्र-36 घंटे फसी रही ट्रक, हो रही सड़क बनाने की मांग


सोनभद्र-शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खडिया कोटा मार्ग में तकरीबन 200 मीटर ध्वस्त सड़क पूरे तरीक़े से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। जिसके कारण आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो गया है। खड़िया तिराहे से कोटा-खड़िया मार्ग में डेढ़ से दो मीटर गहरे गड्ढे हो चुके है जिसमे बरसात का पानी भी पूरी तरीक़े से भर चुका है। जिसके कारण बीते दिन दिनों में आधा दर्जन वाहन फस गये। बताते चलें कि एलएनटी के कार्य के लिये लाई जा रही ट्रक जिसमे 700 बोरी सीमेंट भरा हुआ था। और ट्रक गड्ढे में फस गया। जिसके बाद किसी प्रकार से 36 घंटे बाद निकाला जा सका। बताते चले कि एनटीपीसी परियोजना द्वारा बीते कुछ माह पहले कोटा से लेकर खडिया तिराहे तक कि सड़क बनाई जानी थी जिसके बाद तरीहे से 200 मीटर तक ही सड़क बनाई गई और जिस बडे गड्ढो की वजह से आवागमन बाधित हो रहा था उसे छोड़ दिया गया। जिसके कारण राहगीरों की मुसीबतें कम नही हुई। ऐसे में एनटीपीसी परियोजना के अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी देते हुए सड़क बनाने की मांग भी की गई है जिसके बावजूद अभी तक कोई भी कार्य नही किया गया। जसके कारण लोगो की मुसीबतें बढ़ती चली जा रही है। जिसको लेकर लोग सड़क बनाने की मांग कर रहे है।

1 Response to "सोनभद्र-36 घंटे फसी रही ट्रक, हो रही सड़क बनाने की मांग"

  1. एनटीपीसी से विशेष आग्रह करता हूं कि खड़िया बाजार से कोटा बस्ती रोड मध्यप्रदेश की ओर जुड़ता है और खड़िया बाजार में प्रतिदिन ट्रक की लाइन लग रही है और पैदल चलने वाले को भी जरूरत से ज्यादा गड्ढे में सामना करना पड़ रहा है कितना गड्ढा है कि कोई आदमी पैदल भी नहीं जा सकता क्या एनटीपीसी वाले सो रहे हैं क्या

    जवाब देंहटाएं