सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-विभिन्न मांगों को लेकर युवाओं ने इओ को सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र-विभिन्न मांगों को लेकर युवाओं ने इओ को सौंपा ज्ञापन


डाला(सोनभद्र) स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को नगर के युवाओं ने पूर्व छात्र संघ महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव के नेतृत्व में विभिन्न मांगो को लेकर अधिशाषी अधिकारी महेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। सौंपै गए ज्ञापन के माध्यम से युवाओं ने मांग किया कि  नगर की सीमा तक सड़क के डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए,प्रेम गली से होकर गुजरने वाली नाली की हालत बहुत जर्जर है उसकी मरम्मत कराई जाए,नगर की मलीन बस्ती में बारिश के वक्त रास्ते बिल्कुल जर्जर और कीचड़ भरे हो जाते हैं जिसके कारण लोगों को आने जाने में बहुत ही दिक्कत होती है, अत: पूरी मलीन बस्ती में खड़ंजा बिछवाया जाए एवं पूरे नगर में कीटनाशक या मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव करवाया जाएं। 

इस दौरान नगर के युवा नेता अंशु पटेल ने कहा कि डाला नगर की ये चार प्रमुख समस्याएं हैं जिनके निवारण से यहां के आम जन मानस को बहुत राहत और सहूलियत मिलेगी। और कहा कि आए दिन डाला की सीमा के बीचो बीच होकर गुजरने वाले वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं और इन्हीं सड़क दुर्घटनाओं के कारण आए दिन नगर के कितने ही पशु और कभी कभी नगरवासी भी अपनी जान गंवा देते हैं। 

जिसके निवारण स्वरूप यदि डाला की पूरी सीमा तक डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगवा दी जाए तो ये जनहित में बेहद लाभदायी होगा। युवाओं से वार्ता के दौरान नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी ने युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द पूरे नगर में मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा और जल्द ही पूरे नगर में स्ट्रीट लाइट लगवा दी जाएगी। इस दौरान गोविंद भारद्वाज,अक्षय खरवार,मो० नियाज़,आदि मौजूद रहे।

0 Response to "सोनभद्र-विभिन्न मांगों को लेकर युवाओं ने इओ को सौंपा ज्ञापन"

एक टिप्पणी भेजें