सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
चोपन। भाजपा की लीला देवी 80 वोट पाकर हुई विजयी

चोपन। भाजपा की लीला देवी 80 वोट पाकर हुई विजयी

 भाजपा की लीला देवी 80 वोट पाकर हुई विजयी


सपा समर्थित उम्मीदवार को मिले 5 मत


चोपन/सोनभद्र-स्थानीय विकास खंड में शनिवार को सुबह 11:00 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए मतदान किया गया सुबह 11:00 बजे से मतदान शुरू हुआ और लगभग 2:00 बजे तक शत प्रतिशत मतदान संपन्न हो गया। विकास खंड से कुल 88 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें लगभग 45 महिला सदस्यों ने भी अपना मतदान किया। इसके पश्चात साय 3:00 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ जो लगभग 4 बजे तक समाप्त हो गया।

वही विजयी प्रत्याशी लीला देवी ने कहा कि यह जीत विकास की जीत है जनता की जीत है जिस प्रकार से क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुझ पर विश्वास करके मुझे ब्लॉक प्रमुख बनाया है उस पर मैं पूरी निष्ठा व इमानदारी से कार्य करूंगी और क्षेत्र के विकास के लिए तटस्थ रहूंगी।

बताते चलें कि चोपन विकासखंड में भाजपा समर्थित प्रमुख प्रत्याशी लीला देवी पत्नी संजीव गोड़ को 80 मत मिले वहीं सपा समर्थित अमरावती देवी को 5 मत मिले तथा 3 मत खारिज हो गया मतदान के दौरान ब्लाक पर समर्थकों की भारी भीड़ जमी रही इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर  उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार, सीओ सदर राज कुमार त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार जौहरी के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी, अरविंद कुमार मिश्रा, डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर, गुरमा चौकी इंचार्ज सतीश कुमार सिंह, एसआई बागेश विक्रम सिंह, एसआई चंद्रभान सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहे।

0 Response to "चोपन। भाजपा की लीला देवी 80 वोट पाकर हुई विजयी"

एक टिप्पणी भेजें