सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-बुनियाद की खुदाई करते समय निकली नंदी भगवान की मूर्ति देखने के लिए पहुँच रहे लोग

सोनभद्र-बुनियाद की खुदाई करते समय निकली नंदी भगवान की मूर्ति देखने के लिए पहुँच रहे लोग

संवाददाता - अंगद साहनी

वैनी / सोनभद्र - उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रायपुर थाना क्षेत्र के तेलाडी सिमरिया गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य में बुनियाद की खुदाई करते समय एक नंदी भगवान की मूर्ति निकल गई मूर्ति निकलने से यह खबर आसपास के क्षेत्र में फैल गई और लोग मूर्ति देखने के लिए पहुंचने लगे जानकारी के अनुसार सिमरिया गांव निवासी सीताराम मौर्या का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आया था जिसको बनवाने के लिए अपने खेत में बुनियाद के खुदाई का काम कर रहे थे तभी बुधवार की शाम जमीन से करीब 4 फीट नीचे से एक नंदी भगवान की मूर्ति निकली जिसके बाद सीताराम के लड़के सुभाष ने मूर्ति को साफ पानी से धोकर उसे घर के दरवाजे पर रख दिया है हालांकि मूर्ति देखने के लिए आसपास के लोग जुड़ रहे हैं 

मीडिया को जानकारी देते लाभार्थी सीताराम मौर्या ! 

लेकिन सीताराम ने बताया कि मूर्ति निकलने से उनके घर में काफी उत्साह है और लोग खुश हैं अब वह मकान से पहले मंदिर बनवाने की बात कह रहे हैं

0 Response to "सोनभद्र-बुनियाद की खुदाई करते समय निकली नंदी भगवान की मूर्ति देखने के लिए पहुँच रहे लोग "

एक टिप्पणी भेजें