सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- घर गिरने के डर से झोपड़ी लगाकर रहने को मजबूर परिवार

सोनभद्र- घर गिरने के डर से झोपड़ी लगाकर रहने को मजबूर परिवार

खलियारी सवाददाता - जितेन्द्र तिवारी

सोनभद्र - आम जनता के लिए  प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बाद भी पात्र गरीब तबके के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे बरसात आते ही अब गांवो में आलम यह है कि मिट्टी का घर गिरने के डर से लोग अपनी जान बचाने के लिए झोपड़ी लगाकर रहने को मजबूर है ! 

झोपड़ी मे सोया हुआ मनोज

यूपी के सोनभद्र जिले में सरईगढ़ गांव में रहने वाला एक परिवार टूटे-फूटे घर में रहने को मजबूर है जो कभी भी गिर सकता है और बड़ी घटना घट सकती है बातचीत में राम धनेश्वर ने बताया कि उनका घर मिट्टी का है जिसकी दीवार दो बार गिर चुकी है और वह अपने घर में अपने तीन बेटों के साथ रहते हैं जिसमें से उनके दो बेटे राजेश और पप्पू विकलांग हैं और उनका तीसरा लड़का मनोज जिसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है और उनके पास जमीन भी नहीं है जिससे घर का खर्चा चलाने के लिए मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं

- गिरी हुई दीवार पर लगाया गया प्लास्टिक

राम धनेश्वर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास लेने के लिए ग्राम प्रधान से अनुरोध किया था लेकिन उनको प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया गया अब वह घर गिरने के डर से और अपने परिवार का जान बचाने के लिए पास में एक झोपड़ी बनाकर उसमें रह रहे है, भले ही राम धनेश्वर घर के पास झोपड़ी बनाकर रह रहे हो लेकिन इन परिवारों पर अब कीड़े मकोड़ों का खतरा बन गया है! 

- मीडिया को जानकारी देते रामधनेश्वर 

बरहाल ग्राम प्रधान और अफसरों द्वारा कोई सुनवाई ना होने के बाद अपनी और अपने विकलांग बेटों की जान बचाने के लिए राम धनेश्वर टूटे-फूटे कच्चे घर को छोड़ अब झोपड़ी बनाकर उसमें रहने को मजबूर है !



0 Response to "सोनभद्र- घर गिरने के डर से झोपड़ी लगाकर रहने को मजबूर परिवार"

एक टिप्पणी भेजें