सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
रोडवेज की अनुबंधित बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर, बच्चे सहित दो की मौत

रोडवेज की अनुबंधित बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर, बच्चे सहित दो की मौत


अलीगढ़ -दिल्ली से एटा जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस खेरेश्वर मंदिर के पास बुलेट बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई। बस पहले कैंटर में टक्कर मारी और फिर उसके बाद दो टेंपो, एक गन्ने के रस की ढकेल और दो बाइक सवार को रौंदने के बाद खंबे से जा टकराई। हादसे में बस में सवार बच्चा खिडकी से बाहर निकलकर सडक पर आ गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर टैंपो में सवार एक अन्य यात्री की भी हादसे में मौत हो गई।

*हादसे में कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी*

रोडवेज की अनुबंधित बस सोमवार को दिल्ली से अलीगढ़ बाईपास होती हुई एटा की ओर जा रही खेरेश्वर मंदिर के पास बुलेट बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई। बस ने पहले कैंटर में टक्कर मारी और फिर उसके बाद दो टेंपो, एक गन्ने के रस की ढकेल और दो बाइक सवार को रौंदने के बाद खंबे से जा टकराई। हादसा होते ही भीड़ इकट्ठा हो गयी एवं मौके पर सीओ गभाना विशाल चौधरी एवं पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और चार घायलों जिला अस्पताल पहुंचाया तथा कुछ घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा करीब ढाई वर्ष के बच्चे रूबी पुत्री योगेश निवासी ऐलमपुर बन्ना देवी और राकेश (60) निवासी अवतार नगर गली नंबर 3 सांसनी गेट को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को सूचना दे दी।

जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन जिला मलखान अस्पताल सिंह पहुंचे। घायल निखिल कुमार और उसका पिता मोहनलाल निवासी कृष्णापुरी मठिया सासनीगेट, चरण सिंह निवासी सिकंदरपुर भुकरावली गभाना, ममता, वर्षा, श्यामवती, तरूण निवासी एलमपुर बन्नादेवी रामकिशन भारद्वाज निवासी सारसौल बन्नादेवी को मेडिकल कालेज रैफर कर दिया है। जिस तरह खेरेश्वर पर प्रत्येक पर्व की तरह जो ट्रैफिक व्यवस्था बनाई जाती थीं उस तरह इस श्रावण मास में सारी व्यवस्थाएं फेल नजर आई। टेंपो, ई रिक्शा व अन्य वाहन मंदिर की तरफ दौड़ते नजर आये।

0 Response to "रोडवेज की अनुबंधित बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर, बच्चे सहित दो की मौत"

एक टिप्पणी भेजें