सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के 16 आरोपितों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के 16 आरोपितों को किया गिरफ्तार

 *गरीबों के चोरी करते थे बच्चा, लाखों में बेचते थे*

अलीगढ़ । जनपद पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें बच्चा चोरी करने वाले, मध्यस्थ और खरीदने वाले लोग भी शामिल हैं, आरोपितों में 9 महिलाएं भी हैं। आरोपित झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले बच्चों को निशाना बनाते थे और लाखों में बेचते थे। यह गिरोह अलीगढ़ के अलावा गाजियाबाद व हाथरस में भी घटनाओ को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने पांच बच्चों को बरामद किया है, एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

*पुलिस ने 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पांच बच्चे बरामद*

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 22 जून को थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के सरोज नगर से राजा की दो साल की बेटी शिवानी गायब हो गई थी। राजा के परिजन सड़क किनारे झुग्गी में रहता है। जून और अप्रैल में गांधीपार्क इलाके से भी इसी तरह के परिवार के दो बच्चे गायब हुए थ। उन्होंने बच्चों की तलाश को आपरेशन खुशी के तहत टीमें गठित की। जिसमें एसपी सिटी की क्राइम टीम, थाना महुआखेड़ा की पुलिस टीम व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ सर्विलांस टीम भी शामिल थी। सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले, इस बीच पुलिस टीम ने रविवार देर शाम जानकारी हुई कि गिरोह के कुछ लोग बाइक से बच्चा चोरी करने आ रहे हैं। महुआखेड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार, इंस्पेक्टर गांधीपार्क हरिभान सिंह राठौड़ की टीम ने गांव बोरना तिराहे से बाइक सवार तीनों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान दबोचे गए लोगों ने अपने नाम गंगा नगर निवासी दुर्योधन, गाजियाबाद के साहिबाबाद के सेक्टर 5 निवासी अनिल, हाथरस के हसायन निवासी शुभम बताए।

- अलीगढ़, गाजियाबाद, हाथरस में भी दे चुके हैं वारदातों को अंजाम*

पूछताछ पर आरोपित दुर्योधन मूलरूप से एटा के थाना भिरज के ग्राम अनारपुर, जबकि अनिल मध्यप्रदेश के सागर जिले के मोहल्ला बजरिया गडरिया का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि तीनों बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के सरगना हैं। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने गंगानगर कालोनी निवासी बबली के घर से दो बच्चे, बाबा कालोनी निवासी आकाश के घर से एक बच्चा, खैर के संजय गोयल के घर से एक बच्चा व देहलीगेट के जाहिद के घर से भी एक बच्चे को बरामद किया। इसके अलावा आरोपितों के बताए स्थान से गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों को भी दबोचा गया।

- यह गिरफ्तार हुए अन्य आरोपित*

पुलिस ने गंगानगर निवासी धर्मवीर उर्फ धोनी, टीचर्स कालोनी निवासी आकाश, खैर निवासी संजय गोयल, गंगानगर निवासी बबली, रश्मी, अनीता, हरदुआगंज के मोहल्ला अहीरपाड़ा निवासी नेहा, गभाना के रामपुर निवासी चांदनी उर्फ राजकुमारी, हरदुआगंज के जहांगीराबाद निवासी रेखा, जीवनगढ़ निवासी गुलफ्शा उर्फ गुल्लू, हाथीपुल निवासी जाहिद, रसलगंज निवासी रुकसार व शाहजमाल निवासी हाजरा।

- गाजियाबाद से चोरी किए थे दो बच्चे*

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि दो बच्चे गाजियाबाद से चोरी किए गए। इनमें फरवरी में थाना विजयनगर से, जबकि मार्च में थाना साहिबाबाद से चोरी हुई थी। इधर, दो बच्चे गांधीपार्क थाना, जबकि एक बच्चा महुआखेड़ा थाना क्षेत्र से चोरी हुआ था। एसएसपी ने बताया कि दुर्योधन, अनिल व शुभम बच्चों को चोरी करते थे। इसके बाद महिलाएं बच्चों को अपने पास रखती थीं। महिलाएं मध्यस्थ की भूमिका निभाती थीं। इसके बाद किसी परिवार से संपर्क करके दो से पांच लाख रुपये में बच्चा बेच दिया जाता था।

0 Response to "पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के 16 आरोपितों को किया गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें