सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- एनसीएल की खदानों से बदस्तूर कोयला चोरी जारी

सोनभद्र- एनसीएल की खदानों से बदस्तूर कोयला चोरी जारी

अनपरा/सोनभद्र- एनसीएल की कोल खदानों से  बड़े पैमाने पर हो रही कोयले की चोरी थमने का नाम नही ले रही ताजा मामला दो दिन पूर्व पिपरी रेंज के अधिकारियों द्वारा चोरी का तीन ट्रक कोयला पकडे जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी पिपरी बी के पाण्डेय ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान तीन ट्रक अबैध कोयला परिवहन करते पकड़े गया है जिनके पास परमिट के कागजात नही पाए गये है। बताते है कि उक्त तीनों ट्रक  भागने के फिराक में थे की  प्रभागीय वन अधिकारी रेनुकूट मनमोहन मिश्रा के नेतृत्व में चल रहे सघन चेकिंग जांच अभियान के दौरान पकड़े गए। श्री पाण्डेय के अनुसार कोयला से लदे तीनो ट्रक बिना टीपी के अबैध परिवहन कर रहे थे, जिनके ऊपर सीज की कार्यवाई की गई हैं। तीनो ट्रकों को सीज करते हुए रेंज कार्यालय पिपरी में खड़ा कराया गया है। पूछताछ के दौरान सिंगरौली से एनसीएल का कोयला लेकर आना बताया गया है। उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रमुख रूप से वन छेत्रीय अधिकारी बीके पाण्डेय , धीरेंद्र मिश्रा, अमित कुमार श्रीवास्तव,एवं फूलचंद्र वन रक्षक शामिल रहे। बता दे कि कोयला चोरी के लिये विख्यात उर्जान्चल हमेशा से कोल माफियाओं के पसंदीदा रहा है जहाँ प्रतिदिन लाखो रुपये चोरी का कोयला चँदासी मंडी में बेचा जाता है। सूत्रों की माने तो एनसीएल की खदानो से कोयला चोरियों में सुरक्षा कर्मियों और काटा बाबू सहित वन विभाग के अधिकारियों की भूमिका अहम होती है। आश्चर्य की बात तो यह है कि अर्से से गिरोह सक्रिय है, लेकिन आज तक इन पर शासन प्रशासन द्वारा कोई कारगर कदम नही उठाया गया और न हीं एनसीएल के संबंधित अधिकारी इस पर कोई रुचि दिखाई लेते हैं। इस सम्बंध में एनसीएल के पीआरओ राम विजय सिंह का कहना है कि कुछ समाचार माध्यमों से "खदानों से चुराकर मंडी ले जा रहे ट्रक पकड़ाये" की खबर को प्रसारित किया जा रहा है। उक्त खबर के संबंध में एनसीएल प्रबंधन ने पाया कि उक्त तीनों ट्रक के पास परिचालन हेतु एनसीएल द्वारा निर्गत किए जाने वाले सभी दस्तावेज़ वैध थे व शीघ्र ही सभी ट्रकों को छोड़ा जा रहा है। इसलिए यह कहना की एनसीएल की खदानों से अवैध रूप से ट्रकों से कोयला प्रेषण हुआ पूर्णत: भ्रामक एवम् तथ्यहीन है ।

0 Response to "सोनभद्र- एनसीएल की खदानों से बदस्तूर कोयला चोरी जारी"

एक टिप्पणी भेजें