सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
जेम पोर्टल किया जाए बैन, पद सृजन के सापेक्ष मनरेगा कर्मियों का हो समायोजन, ज्ञापन सौंप उठाई मांग

जेम पोर्टल किया जाए बैन, पद सृजन के सापेक्ष मनरेगा कर्मियों का हो समायोजन, ज्ञापन सौंप उठाई मांग


 चोपन, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने प्रभारी खंड विकास अधिकारी उदयभान सिंह यादव को ज्ञापन सौपा। मनरेगा कर्मियों में वर्तमान सरकार के प्रति असंतोष जताया। मनरेगा कर्मियों के विरुद्ध बिना पद सृजित किए हुए जेम पोर्टल से नियुक्ति, पद सृृृजन के उपरांत समायोजन न किए जाने को लेकर रोष जताया।  ज्ञापन में मांग किया कि बिना पदों के सृजन किए ही जेम पोर्टल से नियुक्तियां किया जाना तथा प्रशासनिक मद से सेवा प्रदाता को भुगतान किया जाना गंभीर वित्तीय अनियमितता है। जेम पोर्टल को तत्काल प्रबंधित किया जाना चाहिए। मनरेगा कर्मियों के पदों को निरंतर बनाए रखते हुए सभी कर्मियों का समायोजन किया जाना कर्मचारियों के हित में होगा।दिवंगत हुए मनरेगा कर्मियों के परिवारजनों को योग्यता के अनुसार योजना के रिक्त पदों पर मानवीय दृष्टिकोण के अनुसार नियुक्त किया जाना चाहिए।  पूर्व से कार्यरत प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर को योग्यता अनुसार समायोजित करते हुए उन्हें अन्य कर्मियों की भांति मानदेय भुगतान किया जाना चाहिए।  इस मौके पर अशोक, सुनील, राकेश पांडेय, अनिल चौबे, गजानंद गुप्ता, प्रदीप सिंह, राजू सोनी इत्यादि मौजूद रहे।

0 Response to "जेम पोर्टल किया जाए बैन, पद सृजन के सापेक्ष मनरेगा कर्मियों का हो समायोजन, ज्ञापन सौंप उठाई मांग"

एक टिप्पणी भेजें