सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस हो रही है नाकाम,15 दिन के भीतर हुई कई घटना

सोनभद्र-लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस हो रही है नाकाम,15 दिन के भीतर हुई कई घटना

.               
             (शिशा तोड़ कर कार चोरी भी करने का प्रयास)

बीना। सोनभद्र-एनसीएल बीना परियोजना आवासीय परिसर स्थित कालोनी में बीते शनिवार रात अज्ञात द्वारा आवास संख्या ए 159 गेट के अंदर खड़ी कार का शीशा,नंबर प्लेट तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया गया रविवार सुबह जानकारी होते ही आस पास कालोनी में हड़कंप मच गया भुक्तभोगी कर्मचारी श्याम करण ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। इसी क्रम में आवास संख्या ए 109 में गेट के अंदर खड़ी बाइक बीते शनिवार रात चोरी हो जाने से हडकंम्प मच गया रविवार सुबह बाइक चोरी की जानकारी होते ही भुक्तभोगी अमेरिका सिंह ने पुलिस बाइक चोरी में संलिप्त कालोनी के ही एक कर्मचारी पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परियोजना कर्मचारियों ने नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट किया है।

0 Response to "सोनभद्र-लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस हो रही है नाकाम,15 दिन के भीतर हुई कई घटना"

एक टिप्पणी भेजें