बैरपान में यात्री बस और ट्रक में टक्कर, कई घायल
अनपरा/सोनभद्र- अनपरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग स्थिति बैरपान के समीप सवारियों से भरी प्राइवेट बजरंग बस और ट्रक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी !
अनपरा से मिर्जापुर जा रही प्राइवेट बजरंग बस बैरपान के समीप शक्तिनगर की ओर आ रही ट्रक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी इस दुर्घटना में मिली जानकारी के अनुसार बस चालक को गम्भीर चोट आई है और आधा दर्जन लोग चोटिल बताये जा रहे है।
0 Response to "बैरपान में यात्री बस और ट्रक में टक्कर, कई घायल "
एक टिप्पणी भेजें