अनपरा- स्थानीय नागरिकों के प्रयास से असहाय बृद्ध महिला को मिली आर्थिक सहायता
अनपरा/सोनभद्र- अनपरा गांव बस्ती निवासी एक असहाय बृद्ध महिला को स्थानीय नागरिकों के प्रयास से सोमवार को अनपरा के लेखपाल राकेश बैसवार ने आर्थिक सहायता मदद के साथ ही महिला के दवा इलाज व राशन की भी व्यवस्था की गई। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनपरा नितेश सिंह चौहान, दैनिक भास्कर यूपी के ब्यूरो चीफ सोनभद्र दीपक सिंह,अभय सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।
0 Response to "अनपरा- स्थानीय नागरिकों के प्रयास से असहाय बृद्ध महिला को मिली आर्थिक सहायता"
एक टिप्पणी भेजें