सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
24 घंटे के अंदर चोरी की बाइक बरामद बीना पुलिस द्वारा किया गया

24 घंटे के अंदर चोरी की बाइक बरामद बीना पुलिस द्वारा किया गया

- 24 घंटे के अंदर चोरी की बाइक बरामद बीना पुलिस द्वारा किया गया

मनोज कुमार सोनी

सोनभद्र,शक्तिनगर थाना अंतर्गत बीना चौकी क्षेत्र में लगातार हो रहे


चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था, वहीं 24 घंटे के अंदर बाइक चोरी का खुलासा बीना पुलिस द्वारा किया गया,दिनांक 09.08.2021 दिन को  क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्र के पर्यवेक्षण में शक्तिनगर थाना  प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन मे उप निरीक्षक अश्वनी कुमार राय चौकी इंचार्ज बीना मय हमराह कांस्टेबल शुभेन्द्र उपाध्याय कांस्टेबल विकास मिश्रा, मंगला प्रसाद गुप्ता द्वारा अभियुक्त दिवाकर शर्मा पुत्र राज नारायण शर्मा निवासी बीना कॉलोनी थाना शक्ति नगर सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष के कब्जे से चोरी के मोटरसाइकिल डिस्कवर नीला रंग की मोटरसाइकिल संख्या UP 64 S 7787 इंजन नंबर PAZPDL10652 चेचिस नंबर MD2A51BZ4DPL0418 चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय शक्तिनगर पर मु.अ.सं.-104/2021 धारा 380,411 आईपीसी पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय भेजा गया ।

0 Response to "24 घंटे के अंदर चोरी की बाइक बरामद बीना पुलिस द्वारा किया गया"

एक टिप्पणी भेजें