सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-सड़क पर मिट्टी होने से फिसल रहा वाहन,दे सकती है घटना को अंजाम

सोनभद्र-सड़क पर मिट्टी होने से फिसल रहा वाहन,दे सकती है घटना को अंजाम

(जितेन्द्र तिवारी) 

खलियारी / सोनभद्र - नाली खुदाई का मिट्टी सड़क पर रखा गया 

- सड़क पर मिट्टी होने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्या 

- जिला पंचायत अध्यक्ष ने कराया था नाली का अधूरा निर्माण कार्य

- सड़क पर मिट्टी जमी होने से दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन फिसल रही हैं 

- गांव में जाते समय एक वाहन फिसला लेकिन पेड़ से जाकर टकरा गई जिससे बड़ा हादसा टला

- लोगों को भी आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

- आधा अधूरा नाली भी कचड़ों से जाम पड़ी है

- पानी निकासी की अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई

- नगवा विकासखंड के आमडीह गांव का पूरा मामला


0 Response to "सोनभद्र-सड़क पर मिट्टी होने से फिसल रहा वाहन,दे सकती है घटना को अंजाम "

एक टिप्पणी भेजें