सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-आजीविका महिलाओ ने लगया आरोप कहा की बीएमएम पर लगाये गए है झूठे आरोप

सोनभद्र-आजीविका महिलाओ ने लगया आरोप कहा की बीएमएम पर लगाये गए है झूठे आरोप

- सीएलएफ की पदाधिकारी और संकुल लेखपाल की हो निष्पक्ष जांच  

- जीविका मिशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समर्थन में उत्तरी सैकड़ो महिलाएं ,बीडीओ से की निष्पक्ष जांच की मांग*

- स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कहा कि साजिश के तहत ब्लॉक के अधिकारियों को हटाने की की जा रही मांग ताकि लिए गए ऋण चुकाना न पड़े

– सोमवार को महिलाओं का एक दल ने ब्लॉक परिसर में जमकर किया था हंगामा

*@अनुज कुमार*

दुद्धी/सोनभद्र। सोमवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ब्लॉक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर घोटाले का आरोप लगा कर हटाने की मांग करने वाली महिलाओं को साजिश करार देते हुए आज गुरुवार को सैकड़ों महिलाएं ब्लॉक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए ब्लॉक पहुँच गई।ब्लॉक में महिलाओं को देखकर थोड़े देर के लिए अफरा तफरी मच गई।जैसे ही महिलाओं का हुजूम सोमवार को हुई साजिश की पर्दाफास करते हुए महिलाएं आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्दोष बताते हुए अपनी आवाज बुलंद की।आजीवन मिशन से जुड़े बी एम एम सहित अन्य कर्मचारियों को हटाने की सूचना पर महिलाएं आक्रोश थी और साजिश के तहत आरोप लगाने वाली तथाकथित महिलाओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी बात खण्ड विकास अधिकारी से कही और मांग किया कि साजिश के तहत कुछ महिलाओं द्वारा लगाए गए।

आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।महिलाओं का कहना था कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवन मिशन के रोजगार से ब्लॉक क्षेत्र की हजारों गरीब महिलाएं जुड़ी हुई हैं।जो आजीवन मिशन के तहत अपनी रोजगार चला रही हैं लेकिन समूह की कुछ महिलाएं सिर्फ अपने स्वार्थ में आरोप लगाकर समूह द्वारा दिए गए ऋण को वापस करने से बचना चाहती हैं और अपने गलत कार्यो पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही हैं।सरकार ने महिलाओं को रोजगार देकर आत्म निर्भर बनाने के लिए ऋण दिया है।रोजगार से जुड़कर आमदनी करने के बाद सरकार द्वारा ली गई रकम वापस करनी पड़ती हैं ताकि समूह की अन्य महिलाओं को रोजगार के लिए ऋण दी जा सके लेकिन जो महिलाएं ऋण ले चुकी हैं वे ऋण की धनराशि वापिस न करके राजनीति कर रही हैं जिससे समूह की गरीब महिलाओं का नुकसान हो रहा है।

बी एम एम के समर्थन में आयी सैकड़ों महिलाओं को समझाते हुए बीडीओ अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी।महिलाएं बी डी ओ से वार्ता कर ब्लाक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को न हटाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा इस दौरान ममता,प्रतिमा, शकुंतला, संगीता, निर्मला, अमृता,किरण,मालती, सुनिता, पूनम,जुवैदा, पवित्री,नाजरानी,यशोदा,रेशमा सहित लगभग पांच सौ से ज्यादा महिलाएं मौजूद रहीं।

0 Response to "सोनभद्र-आजीविका महिलाओ ने लगया आरोप कहा की बीएमएम पर लगाये गए है झूठे आरोप "

एक टिप्पणी भेजें