सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
बीईओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, उपस्थित मिले शिक्षक

बीईओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, उपस्थित मिले शिक्षक


जीत कुमार/ म्योरपुर / सोनभद्र - खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर एस पी सहाय द्वारा विगत दिनों प्रकाशित समाचार पत्रों को संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।सर्वप्रथम कंपोजिट विद्यालय धरतीडाॅड का निरीक्षण किया जहां सहायक अध्यापक अनिल यादव, मुकर्रब अली एवं नेमा वर्मा उपस्थित एवं रेनु कुमारी आकस्मिक अवकाश पर थी। कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा के शिवचरन सिंह प्र०अ० सहायक अध्यापक अरविन्द यादव, शबाना बानों, रानी जायसवाल एवं समस्त शिक्षामित्र,अनुदेशक उपस्थित मिले।प्राथमिक विद्यालय समथरवा में अरविन्द कुमार, नीलम गुप्ता उपस्थित पायी गयी।प्राथमिक विद्यालय बघाडू टोला के धीरेन्द्र प्रताप सिह, सहायक अध्यापक पीयूष कुमार कावरा एवं शिक्षामित्र राजेश कुमार उपस्थित, उच्च प्राथमिक विद्यालय बघाडू टोला में सहायक अध्यापक गौरीशंकर उपस्थित पाये गयें। बी०ई०ओ० द्वारा बताया गया कि जो भी अध्यापक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित एवं विभागीय कार्यो का निर्वहन करता  नही पाया गया उसके विरूद्व विभागीय कार्यवाही के लिए संस्तुति कर दी जायेगी। पूर्व के निरीक्षण का ही परिणाम है कि आज निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक उपस्थित पाये गए

0 Response to "बीईओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, उपस्थित मिले शिक्षक"

एक टिप्पणी भेजें