सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
तीस किलो कापर के साथ सीआईएसएफ ने दो को दबोचा

तीस किलो कापर के साथ सीआईएसएफ ने दो को दबोचा

 तीस किलो कापर के साथ सीआईएसएफ ने दो को दबोचा 


-आरपीएफ ने रेलवे की बताई सम्पत्ति  

ओबरा (सोनभद्र) : तीस किलो कापर सहित चोरी में दो व्यक्तियों को सीआईएसएफ ने धर दबोचा, वहीं आरपीएफ ने पकड़ी गई समान को रेलवे का माना। 

चोरी की घटनाओं से इन दिनों रेलवे परेशान हो गया है। अक्सर ही ओबरा डैम पार के क्षेत्रों में सक्रिय चोर रेलवे को क्षति पहुँचा रहे हैं। इसकी रोकथाम में बल के जवानों  को सफलता हाथ लगी है। हाइडिल गेट के निकट आते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को देख कर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के लोगों ने रोक कर जब उनसे पूछताछ की तो बिना नम्बर की बाइक पर सवार लोगों के पास से तीस किलो कापर मिला। अजीत कुमार उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक जय प्रकाश साह आरपीएफ चोपन ने पकड़े गए कॉपर को रेलवे का बताया। आरपीएफ की मांग पर रेलवे का सामान होने के कारण उन्हें सौंप दिया गया। बता दें कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के समादेष्टा के निर्देश पर चोरों के खिलाफ बल  के जवान सख्ती बरत रहे है ताकि बिजली परियोजना और उसके आस-पास के क्षेत्रों में चोरी पर पूर्ण लगाम लगाया जा सके।

0 Response to "तीस किलो कापर के साथ सीआईएसएफ ने दो को दबोचा "

एक टिप्पणी भेजें