सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
 सोनभद्र- बभनी में दंपति पर हमला पत्नी की मौत, पति घायल

सोनभद्र- बभनी में दंपति पर हमला पत्नी की मौत, पति घायल

 सोनभद्र।। बभनी में दंपति पर हमला पत्नी की मौत, पति घायल                                 



सोनभद्र।  जनपद के बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव स्थित एक टोले में रविवार की रात अज्ञात हमलावरों ने घर में सो रहे दंपति पर फावड़े से प्रहार कर पत्नी को जहां मौत के घाट उतार दिया वह वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया था।  

जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय  रेफर कर दिया गया।बताया जा रहा है कि बभनी सड़क टोला निवासी 50 वर्षीय शिवकुमार अपनी पत्नी हीरामन देवी  के साथ कमरे के बाहर सो रहे थे। जबकि बच्चे कमरे में सो रहे थे। मृतका की बड़ी पुत्री चंद्रावती ने बताया कि हमलावरों ने कमरे में सो रहे बच्चों के दरवाजे को बाहर से बंद कर वारदात को अंजाम दिया है।चारपाई पर सो रही मां के सिर पर प्रहार किया और  पिता पर भी ताबड़तोड़ वार किए। घटना में हीरामन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

जबकि उसके पिता शिवकुमार पुत्र मोहर लाल की हालत गंभीर बनी हुई है। चंद्रावती ने बताया कि सोमवार तड़के करीब तीन बजे पिता की आवाज सुनकर उठी तो बाहर से दरवाजा बंद था। दरवाजा बंद होने की वजह से वह शोर मचाने लगी। शोर-गुल सुनकर शिवकुमार के छोटे भाई देवकुमार ने दरवाजा खोला। जब वे  लोग अंदर गए तो चारपाई पर पड़े उसकी माँ हीरामन के शव को देखकर वह  सन्न रह गए। 

चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दी गई। मौके पर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। घायल शिवकुमार को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। 

पुलिस ने हीरामन के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजावाया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव भी घटनास्थल पर पहुंच गये है। हत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है। 

0 Response to " सोनभद्र- बभनी में दंपति पर हमला पत्नी की मौत, पति घायल "

एक टिप्पणी भेजें