सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सपा के पूर्व विधायक रमेश दुबे ने बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा

सपा के पूर्व विधायक रमेश दुबे ने बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा

सुभाष पाण्डेय 

सोनभद्र - उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से जहां लोगों का काफी नुकसान हुआ है और कई गांव बाढ़ के चपेट में आ गए तो आज बाढ़ वाले क्षेत्रों में घोरावल विधानसभा के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने विधानसभा घोरावल का निरीक्षण किया है निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने ममुआ, पगिया, रानीतारा , मुकरसीम, कीगरी , उचका ,छोटकापुर , फुलवारी समेत करीब 2 दर्जन से अधिक गांवों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सपा के पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने बारिश से लोगों के गिरे घरों को मौके पर जाकर देखा और बाढ़ वाले गांव में जाकर लोगों से मुलाकात की है बातचीत में पूर्व विधायक ने कि बताया तत्कालीन सरकार के जितने भी नेता है वह कुंभकरण की नींद में सो रहे हैं बारिश लगातार जिले में हो रही है कई क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है लोगों के घर भी गिरे हैं लेकिन शासन प्रशासन और नेता इन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ! बाढ़ की चपेट में कई गांव आ चुके हैं लोगों का घर गिर रहा है लोगों के पास रहने के लिए जगह नहीं है लेकिन इन लोगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है विधायक रमेश चंद दुबे का आरोप है कि उन्होंने जिले के आला अफसरों के साथ एसडीएम ,तहसीलदार को फोन लगाया लेकिन इन अधिकारियों का नंबर बंद था तब वह स्वयं डेम पर पहुंचे और गावो को बचाने के लिए ग्रामीणों की मदद से डेम के दो फाटक को खुलवाया है !

0 Response to "सपा के पूर्व विधायक रमेश दुबे ने बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा "

एक टिप्पणी भेजें