सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
 फर्राटा भर रहे डग्गामार वाहन ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त

फर्राटा भर रहे डग्गामार वाहन ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त

 फर्राटा भर रहे डग्गामार वाहन ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त 


सोनभद्र - यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है , क्योकी जिले में डग्गामार वाहन चालक बेखौफ होकर जरूरत से ज्यादा सवारी वाहनों पर बैठा कर ले जा रहे हैं जो किसी खतरे से कम नही है आपको बता दे कि अति पिछड़ा एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र वैनी,खलियारी , नगवा से बिहार जाने वाली पिकप, मैजिक, जीप,आटो रिक्शा समेत तमाम वाहनों से वाहन चालकों द्वारा चंद रुपया कमाने के लिए लोगों की जान दांव पर लगाकर जरूरत से ज्यादा सवारी बैठा रहे है साथ ही वाहन में जगह न होने पर यात्रियों को वाहन के अगल बगल के साथ पीछे लगे इंगल पर लटकाया जा रहा है और तेज रफ्तार में फर्राटे भरते हुए बिहार राज्य में प्रवेश कर रहे हैं और बिहार राज्य से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आ रहे हैं इन डग्गामार वाहनों का आना-जाना कोई एक दिन का किस्सा नहीं है बल्कि हर रोज का है सबसे मजे की बात यह है कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से बिहार को जाने वाली बीच रास्ते पर सोनभद्र पुलिस की सूअरसोत पुलिस चौकी है लेकिन पुलिस चौकी के सामने से डग्गामार वाहन तेज रफ्तार में फर्राटे भरते निकल जाते हैं ना तो इसकी सुध चौकी इंचार्ज को है न  तो दरोगा जी को ! अगर आंकड़ों की बात की जाए तो सोनभद्र जिले में बीते 1 महीने के अंदर में सड़क दुर्घटना में अब तक 1 दर्जन से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी अब तक ट्रैफिक पुलिस इन डग्गामार वाहन और तेज रफ्तार चलने वाले वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं की है बरहाल अब नागपंचमी, रक्षाबंधन, कृष्णा जन्माष्टमी समेत अब तमाम त्यौहार आ रहे हैं जिसमें शहर से लेकर गांव गिराव के लोग भी अब अपने परिचित रिश्तेदारों के पास पहुंचेंगे शायद पहुंचने वाले इन यात्रियों को भी इसी डग्गामार वाहन का सहारा लेना पड़ेगा खैर देखने वाली बात यह होगी कि इन डग्गामार वाहनों के खिलाफ सोनभद्र की ट्रैफिक पुलिस क्या कार्रवाई करती है !

0 Response to " फर्राटा भर रहे डग्गामार वाहन ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त "

एक टिप्पणी भेजें