सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
कोन-विंढमगंज मार्ग पर श्रमदान कर सपाइयों ने जिम्मेदारों को दिखाया आइना, सरकार को बताया जनहित के मोर्चे पर फेल

कोन-विंढमगंज मार्ग पर श्रमदान कर सपाइयों ने जिम्मेदारों को दिखाया आइना, सरकार को बताया जनहित के मोर्चे पर फेल


 कोन-विंढमगंज मार्ग पर श्रमदान कर सपाइयों ने जिम्मेदारों को दिखाया आइना, सरकार को बताया जनहित के मोर्चे पर फेल


कोन(सोनभद्र) । गड्ढा मुक्त सड़क के दावे के साढ़े चार साल बाद भी सड़कों की खस्ताहाली पर  सपा के लोगों ने बुधवार को  अनोखा विरोध दर्ज कराया।  कहीं धान की रोपाई की तो कहीं श्रमदान कर जिम्मेदारों को आइना दिखाया।  राबर्ट्सगंज के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कचनरवा बाजार में  व्यापारियों की समस्या जानी और व्यापारियों व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं नके साथ मिल कर कचनरवा बाजार में श्रमदान कर गड्ढों का भराव किया।


अविनाश कुशवाहा ने कहा कि   जहां एक ओर नीति आयोग जनपद सोनभद्र को नंबर वन बात रहा है,वही कोन-विंढमगंज मार्ग कचनरवा बाजार में सरकार के इस दावे की पोल खोल रहा है।  सड़क पर इस तरह गड्ढे हैं जैसे वो सड़क नहीं कोई तालाब हो। साइकल ,मोटर साइकल, एंबुलेंस दूर, पैदल चलना भी मुश्किल है ।भाजपा शासनकाल में सड़क की मरम्मत भी नही हुई।

इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के  निर्देश पर सभी समाजवादियों ने स्वयं के सहयोग से सड़कों को कीचड़ और गड्ढा मुक्त किया। उधर, ओबरा में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में सुधा, सतीश, राजेश, महेंद्र, गोपाल पांडेय, महेश, मोहित मोदनवाल, जय प्रकाश आदि ने धान की रोपाई दर्ज कर विरोध दर्ज कराया।


0 Response to "कोन-विंढमगंज मार्ग पर श्रमदान कर सपाइयों ने जिम्मेदारों को दिखाया आइना, सरकार को बताया जनहित के मोर्चे पर फेल"

एक टिप्पणी भेजें