सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में लाखों की बंदरबांट, पूरी धनराशि व्यय, पर नहीं लग पाए खिड़की दरवाजे

आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में लाखों की बंदरबांट, पूरी धनराशि व्यय, पर नहीं लग पाए खिड़की दरवाजे

 


आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में लाखों की बंदरबांट, पूरी धनराशि व्यय, पर नहीं लग पाए खिड़की दरवाजेः                  सोनभद्र। चतरा ब्लॉक के तियरा कला ग्राम पंचायत में सरकारी धनराज के बंदरबांट का एक और मामला प्रकाश में आया है। सुरेश देव आदि ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर मामले की जांच और इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में अवगत कराया गया है कि आगनबाडी के निर्माण के लिए करीब आठ लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। उसके मुकाबले ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी और एडीओ पंचायत के संयुक्त डोंगल से गत अप्रैल तक ₹400000 निकाले भी जा चुके हैं। इसी तरह स्वीकृत शेष धनराशि खंड विकास अधिकारी और लेखा अधिकारी के संयुक्त डोंगल से श्रमिकों और वेंडरों को भुगतान किया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक पूरी धनराशि व्यय होने के बाद भी अभी नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र में दीवारों पर प्लास्टर खिड़की दरवाजा का काम बाकी है गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य होने से पूर्वी छोर के दीवाल निर्माण के कुछ दिन बाद ही क्रेक हो गई है। मनरेगा और बाल विकास विभाग द्वारा उपलब्ध की गई धनराशि में घपले का आरोप लगाते हुए मामले पर जांच की गुहार लगाई गई है।

0 Response to "आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में लाखों की बंदरबांट, पूरी धनराशि व्यय, पर नहीं लग पाए खिड़की दरवाजे "

एक टिप्पणी भेजें