सोनभद्र-खबर का असर बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने लिया ट्रांसफॉर्मर की खबर को गंभीरता से संज्ञान बांस बल्ली लगाकर खानापूर्ति में जुटी बिजली विभाग
मनोज कुमार सोनी
सोनभद्र शक्तिनगर ग्राम पंचायत चिल्काडांड़ रानीबारी में लगे ट्रांसफार्मर जो बड़ा हादसा का न्योता दे रहा था,उसकी खबर headlines24hours द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया और खबर को अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया गया,जिसके बाद बिजली विभाग के आला अधिकारी द्वारा खानापूर्ति केवल करने मे,लगे ,बांस बल्ली लगाकर कोरम पुरा किया जा रहा है, आखिर क्यों नहीं किया जाता है कोई ठोस व्यवस्था क्यों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं यह अधिकारी, अगर समय रहते कोई सही व्यवस्था नहीं हुआ तो बड़ा हादसा हो सकता है !
खबर का असर - बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा,विस्थापित गांव में खुला ट्रांसफॉर्मर एवं तार,मौत को दे रहे दावत https://www.headlines24hours.com/2021/08/blog-post_91.html?m=1
0 Response to "सोनभद्र-खबर का असर बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने लिया ट्रांसफॉर्मर की खबर को गंभीरता से संज्ञान बांस बल्ली लगाकर खानापूर्ति में जुटी बिजली विभाग "
एक टिप्पणी भेजें