सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में हंगामा, प्रधान संघ अध्यक्ष कहा इसे लेकर जनप्रतिनिधियों को नहीं मिली सूचना

क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में हंगामा, प्रधान संघ अध्यक्ष कहा इसे लेकर जनप्रतिनिधियों को नहीं मिली सूचना


अनुज कुमार/दुद्धी सोनभद्र/स्थानीय ब्लॉक सभागार में आज क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक में जमकर हंगामा हुआ ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक प्रशासन के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और प्रधान संघ जिंदाबाद के नारे लगाए प्रधानों ने ब्लॉक कर्मियों को रवैया सुधारने की नसीहत दे डाली | काफी शोर शराबे के बीच आज प्रथम बैठक सम्पन्न हुई इस दौरान कई कमियां सामने आई|जिसका प्रधान संघ समेत क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जमकर विरोध किया |

दोपहर 12 बजे शुरू हुई बैठक लगभग तीन घंटे चली ,अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी ने किया| बैठक की शुरुवात में पिछले कार्रवाई की पुष्टि के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण) मुख्यमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) विचार , मनरेगा , राज्य वित्त व चौदहवाँ वित्त,आजीविका मिशन ,स्वच्छ भारत मिशन ,खाद्य सुरक्षा योजना ,पेंशन योजना ,स्वास्थ्य एवमं परिवार कल्याण ,बाल विकास व पुष्टाहार पर ,सर्व शिक्षा अभियान ,पशुपालन ,कृषि एवमं कृषि रक्षा सहित अन्य विषयों पर विचार रखे गए |

संबोधन के क्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव ने ब्लॉक प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए और कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक साल में तीन बार होती है प्रत्येक बैठक की अंतराल4 माह है और इसे लेकर ज्यादातर बीडीसी ( क्षेत्र पंचायत सदस्यों) व प्रधानों को इसकी सूचना ब्लॉक के किसी जिम्मेदार द्वारा नहीं दी गयी जो शर्मनाक है | धूमा प्रधान रामप्रसाद यादव ने कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक की पहली कड़ी है यह प्राम्भिक सदन है ,यहां पारित प्रस्ताव शासन गंभीरता से लेकर विकास कार्ययोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करती है लेकिन इसे लेकर ब्लॉक के कर्मी तनिक भी गंभीर नहीं है ,यहां समाज कल्याण विभाग ,पशु पालन विभाग व स्वास्थ्य विभाग ,कृषि विभाग ,बिजली विभाग के कोई भी प्रतिनिधि नदारद है तो समस्यायों पर चर्चा कैसे की जाए उन्होंने कहा कि अगल यही रवैया रहा तो अगली बार से बैठक का बहिष्कार करेंगे|इसी कड़ी में केवाल प्रधान दिनेश यादव ने भी सचिवों के खिलाफ गहरा रोष जताया कि कहा कि यहां के सेक्रेटरी तो हम जन प्रतिनिधियों का फोन तक नहीं उठाते तो आम ग्रामीण जनता का क्या हश्र होगा|

इस दौरान बीडीसी प्रेमचंद गुप्ता ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मानदेय दिए जाने तथा ग्राम पंचायत के कार्ययोजना में उन्हें भी शामिल करने को लेकर सैकड़ो क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी को ज्ञापन सौंपा| अंत में बैठक को संबोधित करती ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी ने कहा कि बैठक में सभी बिन्दुओ पर चर्चा की गई ,इस दौरान कुछ कमियां भी सामने आई है ,अगले बार से ऐसी बात सामने नहीं आएंगी |उन्होंने कहा कि ब्लॉक के कर्मी द्वारा अगली बैठक से सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों को सूचना जिम्मेदारी के साथ दी जाएगी और हस्ताक्षर कराई जाएगी|मेरी ब्लॉक के अधिकारियों से गुजारिश है कि ग्राम पंचायतों से आये जनप्रतिनिधियों से सम्मान पूर्वक बर्ताव करें और उनके समस्यायों का समाधान करें|आगे कहा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को गांवो में भागदौड़ करने के लिए काफी खर्च वहन करने पड़ते है ,इसके लिए मानदेय मिलना चाहिए ,इसके लिए हमारे सभी बीडीसी इस प्रस्ताव को एक मत से पारित करें जिसे हम शासन तक भेज सकें| इस मौके पर प्रभारी बीडीओ समर बहादुर सिंह ,एडीओ कॉपरेटिव संतेश कुमार ,एडीओ आइएसबी विजय कुमार , जेई एमआई संजय सिंह के साथ ग्राम प्रधान दिनेश यादव ,राम प्रसाद यादव ,दिनेश यादव , राजन चौधरी , नकछेदी यादव ,बुन्देल चौबे , बृजेश कुमार ,जयबाबू , उदय पाल ,नेहा देवी ,त्रिभुवन यादव ,सुरेश प्रसाद ,विध्वंत कुमार ,फकरुद्दीन ,मानिकचंद्र ,सुभाष ,श्रीकांत यादव के साथ काफी संख्या में प्रधान व बीडीसी मौजूद रहे|

कार्यक्रम का संचालन सचिव भारत भूषण भारती ने किया |

0 Response to "क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में हंगामा, प्रधान संघ अध्यक्ष कहा इसे लेकर जनप्रतिनिधियों को नहीं मिली सूचना"

एक टिप्पणी भेजें