सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-अवैध बालू लोड टिपर को वन विभाग ने पकड़ किया सीज

सोनभद्र-अवैध बालू लोड टिपर को वन विभाग ने पकड़ किया सीज

- अवैध खनन में लिप्त लोगो पर रणनीति के तहत होगी कार्यवाही, डी एफ ओ

दुद्धी/कोन थाना क्षेत्र के कुड़वा के खननकर्ता अब विंढमगंज थाना क्षेत्र करहिया के साथ पकरी सहित अन्य क्षेत्रों में भी पाव पसारना शुरू कर दिए है ,इसका अन्दाजा इस बात से आसानी से लगाया जा सकता है कि पकरी कनहर नदी घाट से अवैध बालू का खनन करवाकर टिपर में लोडिंग कल रात्रि 12 बजे परिवहन करते टीपर को वन विभाग के टीम ने धर दबोचा ,टीम ने टीपर को कब्जे में लेते हुए दुद्धी वन रेंज कार्यालय खड़ा करा दिया और सिजिंग कि कार्रवाई अमल में लाई|जिससे अवैध टीपर के लोडिंग के खेल में शामिल खननकर्ताओं में हड़कंप व्यापत है |

वन दरोगा सर्वेश सिंह  ने बताया कि  वे रात्रि गस्त पर थे कि कल शुक्रवार 12 बजे  रात्रि उन्हें पकरी तरफ से महुली की ओर एक टीपर अवैध बालू लोडिंग कर आ रहा है इतने सक्रिय होकर मैंने टीपर को जाताजुआ के पास से धर दबोचा ,उन्होंने बताया टीपर विनोद यादव निवासी कुड़वा का है| गाड़ी को सीज करते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु पत्र डीएफओ को प्रेषित की जा रही है| उधर सूत्र बताते है कि  पकरी निवासी सुनील दुबे के घर के पास से रोज रात्रि में  2 से 3 टीपर बालू की लोडिंग होती रहती थी ,पकरी कनहर नदी से बालू निकाल कर उसे घर के पास डम्प करवाकर ऊंचे दामों पर टीपर में लोडिंग की जाती थी और रेनुकूट ,ओबरा ,डाला ,सहित झारखंड बार्डर के गाँव तक बेची जाती रही है | 

सूत्र बताते हैं कि कथित खनन माफिया का टीपर दिन में गांव में खड़ा रहता है और रात्रि में अवैध चोरी की बालू का लोडिंग करके लाखो रुपये का राजस्व चोरी कर चुना लगाता हैं।डीएफओ मनमोहन मिश्रा ने कहा कि करहिया बोधाडीह क्षेत्र में अबैध खनन का सूचना रात में मिली थी।उन्होंने बताया कि बड़े खनन माफियाओ की सूची तैयार किया जा रहा है खनन माफियाओं पर रणनीति के तहत प्रभावि कार्रवाई जल्द धरातल पर देखने को मिलेगा। अबैध खनन में संलिप्त सभी वाहनों को दबोच कर सबक सिखाया जायेगा।

0 Response to "सोनभद्र-अवैध बालू लोड टिपर को वन विभाग ने पकड़ किया सीज"

एक टिप्पणी भेजें