सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा,विस्थापित गांव में खुला ट्रांसफॉर्मर एवं तार,मौत को दे रहे दावत

बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा,विस्थापित गांव में खुला ट्रांसफॉर्मर एवं तार,मौत को दे रहे दावत

- इन्हीं की लापरवाही से कई जानवर एवं व्यक्ति करंट के चपेट में आने से हुई मौत

(मनोज कुमार सोनी)

सोनभद्र शक्तिनगर ग्राम पंचायत चिल्काडांड़ रानीबारी में लगे ट्रांसफार्मर दे रही है विस्थापित लोगों की मौत की दावत,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, जी हां आपने सही पड़ा बिजली विभाग की कोटा सब स्टेशन में हमेशा लापरवाही सामने देखने को आपको मिलता रहता हैं,विगत कुछ दिनों पहले शक्तिनगर बस स्टैंड में बिजली विभाग की लापरवाही से एक गाय करंट के चपेट में आने से मौत हो गई थी उसी तरह शक्तिनगर रानीबारी में खुले में ट्रांसफॉर्मर बना कर छोड़ दिया गया, जिसमे कभी भी बच्चे या जानवर उसके चपेट में आ सकते हैं लेकिन बिजली विभाग के आला अधिकारी कान में तेल और आंखों में पट्टी बांध के मौत का तमाशा देखना चाहते हैं,अगर समय रहते इसका व्यवस्था नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं, जब इस विषय में जब कोटा सब स्टेशन के जेई से बात करना चाहे तो उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया,वहीं स्थानीय ग्राम प्रधान हीरालाल का कहना है कि इस विषय पर हमने बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया लेकीन अभी तक कोई पहल बिजली विभाग द्वारा नहीं किया गया,,

0 Response to "बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा,विस्थापित गांव में खुला ट्रांसफॉर्मर एवं तार,मौत को दे रहे दावत"

एक टिप्पणी भेजें