सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
ब्रेकिंग"सोनभद्र - 17 थानाध्यक्षों का गैर जनपद हुआ तबादला

ब्रेकिंग"सोनभद्र - 17 थानाध्यक्षों का गैर जनपद हुआ तबादला


सोनभद्र।पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भदोही,मिर्जापुर, सोनभद्र के चार दर्जन से ज्यादा थानाध्यक्षों का गैर जनपद तबादला किया गया। विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुटे शासन-प्रशासन की ओर से तीन साल से अधिक समय से जनपद में मौजूद पुलिसकर्मियों का तबादला किया जा रहा है। इस क्रम में डीआईजी रामकृष्ण भारद्वाज ने जिले में तैनात करीब 18 इंस्पेक्टरों का गैर जनपद स्थानान्तरण कर दिया है। 

आज जारी सूची की भनक लगते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी।पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल रामकृष्ण भारद्वाज की ओर से जारी सूची के अनुसार 18 इंस्पेक्टरों का मिर्जापुर व भदोही जिलों में भेजा गया है।वहीं उक्त दोनों जनपदों से भी 21 इंस्पेक्टरों की तैनाती जिले में की गयी है। डीआईजी ने मिर्जापुर जनपद में तैनात 12 तथा भदोही में तैनात 9 इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग जिले में की है। खास बात यह है कि स्थानान्तरित होने वाले अधिकांश इंस्पेक्टर कोतवाल व थानाध्यक्ष के रुप में तैनात हैं।

0 Response to "ब्रेकिंग"सोनभद्र - 17 थानाध्यक्षों का गैर जनपद हुआ तबादला"

एक टिप्पणी भेजें