सोनभद्र- काफी धूमधाम से बाबा गणेश जी की विदाई की गई
शक्तिनगर सोनभद्र अंतर्गत एनटीपीसी नियर गेट नंबर 4 के पास बलिया नाला मैं मनाया जा रहा गणेश उत्सव 21 वर्षों से चल रहा यह यह पूजा हर साल काफी धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें पंडित भागवत भक्त अभय कांत द्विवेदी ,पंडित किशन पंडित जी मुख्य जजमान श्री शिवकुमार सविता, धर्म पत्नी रीता देवी, सुपुत्र सौरव, बेटी निधि, छोटा सुपुत्र रितेश शर्मा,और सभी बलिया नाला वासियों ने मिलजुल कर गणेश उत्सव मनाते हैं !सब के सहयोग से 21 वर्षों से चला आ रहा यह पावन त्यौहार हर दिन सुबह शाम पूजा अर्चना आरती एवं प्रसाद वितरण काफी प्यार और उत्सव से मनाया जा रहा वही काफी श्रद्धा और लगन से बाबा का विदाई दिनांक 13.9.2021 को काफी धूमधाम से बाबा की विदाई की गई जयकारा लगाते हुए गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ कहते हुए गणेश जी की विदाई की गई है।


0 Response to "सोनभद्र- काफी धूमधाम से बाबा गणेश जी की विदाई की गई"
एक टिप्पणी भेजें