सोनभद्र- ट्रक ने ट्रेलर में मारी जोरदार टक्कर उड़ी धज्जियां
सोनभद्र/अनपरा
- रेणुकूट की ओर जा रही ट्रेलर में तेज रफ़्तार कोयला से लदी ट्रक ने पिछे से मारी जोरदार टक्कर- जोरदार टक्कर के दौरान कोयला से लदी ट्रक MP.66-0602 की उड़ी धज्जियां
- जोरदार टक्कर के बाद घटना स्थल से ट्रेलर फरार
- वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के लैंको पॉवर प्लांट समीप बुधवार की रात्रि लगभग 12 बजे की घटना
- स्थानीय लोगो के चर्चाओं की माने तो ट्रक चालक शराब के नशे मे धूत बताया जा रहा है
- घटना के बाद स्थानीय लोगो द्वारा ट्रक मे फसे चोटिल चालक को बाल-बाल बचाया
- घटना की सुचना पर अनपरा पुलिस ने घटना स्थल की लिया जायजा
- अनपरा कोतवाली क्षेत्र की घटना

0 Response to "सोनभद्र- ट्रक ने ट्रेलर में मारी जोरदार टक्कर उड़ी धज्जियां "
एक टिप्पणी भेजें