सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- कोरोना मे शख्स ने की एलईडी यूनिट की स्थापना , 20 लोगों को दिया रोजगार,अब 82 लाख के पार टर्नओवर

सोनभद्र- कोरोना मे शख्स ने की एलईडी यूनिट की स्थापना , 20 लोगों को दिया रोजगार,अब 82 लाख के पार टर्नओवर

(सुभाष पाण्डेय) 

सोनभद्र - देश मे कोरोना और लॉक डाउन के कठिन समय में लोगों की नौकरियां जा रही हैं और लोग बेरोजगार हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सोनभद्र जैसे पिछड़े जिले में एक तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवा ने पूरे जिले के लिए एक मिसाल कायम की है दरअसल रॉबर्टसगंज के ब्रह्मनगर मोहल्ले के निवासी राकेश सिंह ने जिले में पहली एल ई डी टेक्नोलॉजी पर आधारित कई तरह के बल्ब और हैलोजन लाइट बनाने की एक यूनिट की स्थापना अपने घर पर की है वज्र इंडस्ट्रीज नाम से एक एलईडी यूनिट की स्थापना करके वह आत्मनिर्भर तो हुए ही हैं साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के करीब 20 युवाओं को रोजगार भी दिया है पिछले 3 वर्षों से यह यूनिट संचालित है और उनका टर्नओवर अब सालाना 82 लाख के पार हो चुका है ! 

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जिला मुख्यालय रॉबर्टसगंज के ब्रह्मनगर निवासी राकेश सिंह ने इंजीनियर की शिक्षा प्राप्त की है वर्ष 2008 से लेकर 2014 तक उन्होंने विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग पदों पर नौकरी की इसके बाद वह साल 2014 में गाजियाबाद में एक एलइडी बनाने की यूनिट लगाई थी जो अभी भी संचालित हो रही है राकेश सिंह का कहना है कि पिता की मृत्यु के बाद घरेलू जिम्मेदारियों के चलते उन्हें सोनभद्र वापस लौटना पड़ा इसके बाद उन्होंने सोनभद्र में भी एलईडी उत्पादन की यूनिट तैयार करने की योजना पर विचार किया वर्ष 2017 में राकेश सिंह ने अपने आवास पर ही एलईडी निर्माण की यूनिट शुरू की जिसमें उन्होंने 20 युवाओं को रोजगार भी दिया है उनकी यूनिट से 15 हजार एलईडी का प्रतिमाह उत्पादन होता है और उनका वार्षिक टर्न ओवर 82 लाख है

राकेश सिंह का कहना है कि सोनभद्र में व्यवसाय की काफी अच्छी संभावनाएं हैं क्योंकि जिले की सीमाएं मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार से लगी हुई है सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अन्य प्रदेशों में भी रोजगार की संभावनाएं रहती हैं उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि खुद पर विश्वास रखकर रोजगार शुरू करें तो सफलता जरूर मिलेगी !

0 Response to "सोनभद्र- कोरोना मे शख्स ने की एलईडी यूनिट की स्थापना , 20 लोगों को दिया रोजगार,अब 82 लाख के पार टर्नओवर"

एक टिप्पणी भेजें